मनोरंजन

Kriti Sanon Revealed Prabhas Reaction To Their Dating Rumours After Varun Dhawan Teased Her | Kriti Sanon संग डेटिंग रूमर्स पर Prabhas ने दिया था कन्फ्यूजिंग रिएक्शन, अब एक्ट्रेस बोलीं

Kriti Sanon Reveals Prabhas Reaction To Dating Rumours:‘भेड़िया’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन (Varun Dhawan) ने प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के डेटिंग की खबरों को एक कमेंट के दौरान कंफर्म किया था. वरुण के बयान के बाद हर किसी ने कृति और प्रभास के रिलेशनशिप को कंफर्म समझ लिया था. हालांकि कृति ये कमेंट कर चुकी हैं कि ये बेबुनियाद खबर है. वहीं अब कृति ने इस, बात का भी खुलासा किया है कि वरुण धवन के इस कमेंट के बाद उन्होंने प्रभास को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था. इस पर प्रभास का जो रिएक्शन आया उसने कृति को काफी शर्मिंदा कर दिया था. 

कृति सेनन से डेटिंग रयूमर पर क्या था प्रभास का रिएक्शन 

कृति सेनन और प्रभास के बीच काफी समय से डेटिंग की खबरें आ रही हैं. आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस बीच, वरुण ने ‘झलक दिखला जा’ में अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे जिसमें कृति सेनन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. इस मंच पर वरुण धवन से पूछा गया कि कृति सिंगल वुमन की लिस्ट में क्यों नहीं हैं, जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा था,  ‘कृति का नाम इसीलिये नहीं था क्योंकि कृति का नाम…किसी के दिल में है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ.’

वरुण धवन ने कृति-प्रभास के अफेयर की खबर को दी थी हवा

वरुण धवन के इस कमेंट ने कृति और प्रभास के रिलेशनशिप की खबर को लगभग पक्का कर दिया था. इस पर बात करते हुए कृति ने बीबीसी को बताया, ‘जब वरुण ने कहा, तो मुझे बहुत बुरा लगा- मुझे लगा कि मुझे प्रभास को बताना चाहिए. मैंने फोन किया और वरुण ने जो कहा उसके बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘लेकिन क्यों? ‘ मैंने कहा मुझे नहीं पता. प्रभास ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों कहा? तो मैंने कहा, ‘मुझे नहीं पता, वरुण पागल है…’

उन्होंने कहा कि प्रभास (Prabhas) कंफ्यूज थे और फिर से पूछते रहे कि वरुण (Varun Dhawan) ने ऐसा क्यों कहा. कृति सेनन (Kriti Sanon) ने उन्हें बताया कि वरुण उनके दोस्त हैं और उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से न लें. 

ये भी पढ़ें:

Pawan Singh Film: कंधे पर मगरमच्छ लिए नजर आए पवन सिंह, पैन इंडिया फिल्म ‘हर हर गंगे’ का मोशन पोस्टर हुआ आउट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button