Kolkata Knight Riders Punjab Kings Nitish Rana Shikhar Dhawan KKR Vs PBKS Playing XI IPL 2023 Latest News

KKR vs PBKS Playing: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच इडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है. खासकर, इस मैच को जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. पंजाब किंग्स के 10 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं?
बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 13 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा पंजाब किंग्स सातवें और कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद नौवें जबकि दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-