Koffee With Karan 8 Vicky Kaushal Revealed How He Make Katrina Kaif Agree Whatever He Want Kiara Advani

Koffee With Karan 8: विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म हर रोज करोड़ों में कमा रही है. इस बीच एक्टर कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए. इस दौरान करण जौहर ने विक्की कौशल से उनकी मैरिड लाइफ और वाइफ कैटरीना कैफ को लेकर कुछ दिलचस्प सवाल किए.
करण जौहर ने विक्की से पूछा कि क्या वे जानते हैं कि कैटरीना को सही गिफ्ट कैसे दिया जाए. इसपर विक्की ने खुलासा किया कि इसके लिए वे रिवर्स साइकोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. विक्की ने कहा, ‘देखिए कैटरीना रिवर्स साइकोलॉजी के लिए एकदम सही कैंडीडेट हैं. अगर मैं चाहता हूं कि वह मेरी बात पर सहमत हो, तो मुझे पूरे दिल से उस बात पर सहमत होना होगा जो वह चाहती हैं और फिर वह मुड़ती हैं और कहती है, ‘लेकिन, आप जो कह रहे हैं उसमें मुझे बात समझ आ रही है.’
साइलेंट ट्रीटमेंट को लेकर कही ये बात
शो के दौरान करण जौहर ने विक्की कौशल और कियारा आडवाणी से पूछा कि क्या वे अपने पार्टनर्स को साइलेंट ट्रीटमेंट देते हैं. इसपर कियारा ने साफ किया कि वे ऐसा नहीं करतीं. लेकिन विक्की कौशल ने रिवील किया कि उनके और कैटरीना के बीच यह होता है. विक्की ने कहा, ‘हमारे लिए असहमति की शुरुआत साइलेंट ट्रीटमेंट से होती है. विक्की ने कहा, एक कोड जिसका इस्तेमाल वह तब करती है जब वह एक बोरिंग पार्टी को जल्दी छोड़ना चाहती है. एक्टर ने बताया कि वे उनका हाथ दबा देती है और वह समझ जाता हैं कि जाने का समय हो गया है.’
विक्की-कियारा का वर्कफ्रंट
बता दें कि विक्की कौशल अब शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. वहीं कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई दी थीं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. अब वे रामचरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Himanshi Khurana ने शेयर किया Asim Riaz संग चैट का स्क्रीनशॉट, ब्रेकअप पर दी सफाई फिर डिएक्टिवेट किया एक्स अकाउंट!