टेक्नोलॉजी

WhatsApp Will Soon Announce Multiple Chat Feature For Its Desktop Users Know All About This Update Read Un Read And Delete Conversations

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप दुनियाभर में पॉपुलर है. पर्सनल चैट से लेकर प्रोफेशनल कामकाज तक, सभी इस ऐप के जरिए किया जाता है. मेटा भी समय-समय पर इस ऐप में कई अपडेट ला रहा है. साल 2022 में इस ऐप में कई बड़े अपडेट आए. इस बीच मेटा वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन पर एक नया फीचर लाने जा रहा है. इस फीचर में लोगों को एक साथ कई चैट पर एक्शन लेने का विकल्प मिलेगा. 

एक साथ कर पाएंगे ये सब

वॉट्सऐप के अपडेट पर नजर बनाए रखने वाले प्लेटफार्म WABetaInfo ने बताया कि मेटा जल्द डेस्कटॉप यूजर को ‘सेलेक्ट चैट’ का ऑप्शन दे सकता है जिसके बाद यूजर्स कई कन्वर्सेशन को एक साथ म्यूट, डिलीट, रीड आदि कर पाएंगे. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट मोड में है और इसे कुछ समय बाद कंपनी डेस्कटॉप वर्जन के लिए लांच करेगी. वर्तमान में वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसमें यूजर्स एक साथ कई चैट्स पर एक्शन लें पाएं.  

नहीं पसंद आया स्टेटस तो कर पाएंगे रिपोर्ट

live reels News Reels

 हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट करने का ऑप्शन प्रदान करने वाला है. इस फीचर पर भी कंपनी काम कर रही है. नए फीचर के आने के बाद अगर आपके कांटेक्ट लिस्ट में कोई व्यक्ति आपत्तिजनक स्टेटस या वीडियो डालता है तो आप उसे रिपोर्ट कर पाएंगे.  खास बात ये है कि जब आप सामने वाले व्यक्ति को रिपोर्ट करेंगे तो इसकी जानकारी उसे नहीं मिलेगी और वॉट्सऐप मॉडरेशन टीम स्टेटस को रिव्यु कर पाएगी. 

अनडू फीचर

कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को ऐप पर बेहतर बनाने के लिए अनडू फीचर को रोलआउट किया था. इस फीचर के आने के बाद लोग डिलीट किए हुए मैसेज को 5 सेकेंड के भीतर वापस ला सकते हैं. दरअसल, कई बार अपने ये देखा होगा कि आप जिस मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करना चाहते थे उसे गलती से डिलीट फॉर मी कर देते हैं. फिर इस मैसेज को दोबारा वापस लाना असंभव होता था. लेकिन नए फीचर के बाद आप 5 सेकंड के भीतर ये कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Upcoming smartphone: नए साल में लॉन्च होंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन..फीचर्स और कीमत यहां जानिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button