‘मजार के पास से दुकान हटा लो’… लखनऊ KGMU के डॉक्टर हटवा रहे थे, तभी हो गया पथराव; कई घायल


लखनऊ के केजीएमयू में पथराव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से पथरवा की घटना सामने आई है. यहां डॉक्टरों की एक टीम मजार की आड़ में हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंची थी, जहां अतिक्रमणकारियों ने डॉक्टरों पर पथराव कर दिया. इस हमले में 2 डॉक्टरों सहित 4 लोगों को चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केजीएमयू के डॉक्टर केके सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मजार के चारों तरफ अवैध कब्जा किया हुआ है. यहां उन लोगों ने दुकान बनाई हुई है. पिछले चार सालों से इस खाली कराने के लिए नोटिस दे रहे हैं, लेकिन अवैध कब्जे को हटाया नहीं गया. आज डॉक्टरों की एक टीम उन्हें अवैध कब्जा खाली करने के लिए कहने गई थी. इसी दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें दो सीनियर डॉक्टरों सहित कई लोगों को चोटें आई हैं.
दिए जा चुके 6 लीगल नोटिस
डॉक्टर केके ने बताया कि अवैध कब्जे को खाली कराया जाए. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के निवास तक मार्च करेंगे. केजीएमयू के लीगल एडवाइजर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया गया कि साल 1902 में यहां छोटी सी मजार थी. इसके बाद कुछ लोगों ने इसके आसपास दुकानें और घर बना लिया था. अभी तक इन लोगों को छह लीगल नोटिस भेजे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
5 दिन का दिया गया था अल्टीमेटम
शनिवार सुबह जब डॉक्टरों उन्हें सामान हटाने के लिए कहने गए तो उन लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर पथराव शुरू कर दिया था. 26 अप्रैल को अवैध कब्जा हटाया जाएगा. इस संबंध में अतिक्रमणकारियों को पहले ही जानकारी दी गई थी. केजीएमयू ने नेत्र रोग विभाग के पास चल रही अवैध दुकानों को हटाने के लिए 19 अप्रैल को नोटिस दिया गया था. इसमें उन्हें 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था. केजीएमयू प्रशासन ने कहा कि नुकसान की भरपाई अतिक्रमणकारियों से की जाएगी.