टेक्नोलॉजी

Know How Google Is Making Users Work Easier With The Help Of Artificial Intelligence Technology

AI in Google: दो दशकों से ज्यादा समय से Google Artificial Intelligence तकनीक के विकास पर काम कर रहा है. Google Lens और Google Translate जैसे फीचर्स पूरी तरह से ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन और मशीन लर्निंग जैसी AI तकनीकों का इस्तेमाल करके ही तैयार किए गए थे. इसके अलावा, कंपनी के अन्य टेक उत्पादों में भी AI तकनीक देखने को मिलती है. Google का कहना है कि उसका मकसद AI का उपयोग करके अपने उत्पादों को यूजर्स के लिए और अधिक सहायक बनाता है. आइए जानते हैं कि गूगल के किन उत्पादों में AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

Google के इन सर्विस में मिलती है AI तकनीक 

Gmail
जीमेल के कई फीचर्स जैसे ऑटो कंप्लीट और स्पेल चेक जैसे फीचर्स भी AI तकनीक पर निर्भर हैं. इसके अलावा जीमेल का स्पैम फिल्टर भी AI के जरिए ही काम करता है.

Google Search
AI तकनीक के जरिये ही यूजर्स कई इनपुट के साथ नई भाषाओं में गूगल सर्च करते हैं. इसके साथ ही कैमरे से सर्च करना भी AI की मदद से ही संभव हो पाया है. मल्टी सर्च फीचर की मदद से टेक्स्ट और फोटो को एक साथ सर्च करना भी AI का ही कमाल है.

live reels News Reels

Google Photos
Saal 2015 में गूगल ने अपनी Photos ऐप में भी AI फीचर को जोड़ दिया था. जिसके बाद से यूजर्स को विषय, लोगों के नाम, स्थान आदि के जरिये भी फोटो सर्च करने की सुविधा मिली.

YouTube
AI तकनीक का उपयोग करके ही YouTube वीडियो के लिए स्वचालित रूप से कैप्शन भी दिखाता है. इसकी मदद से बहरे या कम सुनने वाले वाले यूजर्स भी यूट्यूब से जुड़ पाए हैं.

Google Maps
गूगल मैप्स AI तकनीक के जरिये ही ट्रैफिक की रियलटाइम में जानकारी देता है. इसके साथ ही इसी तकनीक का उपयोग करके गूगल स्वचालित रूप से यात्रा के घंटे और स्पीड लिमिट की सूचना भी देता है.

Google Assistant
इंसानों की नकल और उनके काम को आसान बनाने के लिए Google एसिसटेंट में कंपनी ने प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण लाने के लिए ही AI तकनीक का उपयोग किया.

Google Ads
AI तकनीक का इस्तेमाल करके ही Google Ads दुनिया भर में बड़े और छोटे व्यवसाय को ग्राहकों के लिए खोजने का काम करती है. 

यह भी पढ़ें – बैटरी की समस्या को दूर करेगा यह फीचर, आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में है अवेलेबल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button