खेल
KL Rahul meets LSG owner Sanjiv Goenka ahead of IPL retention latest sports news

KL Rahul Meets LSG Owner Sanjiv Goenka: आईपीएल ऑक्शन से पहले टीमें किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगी? इस पर लगातार कयास लग रहे हैं. वहीं, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से मिले. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स केएल राहुल को हर कीमत पर रिटेन करना चाहती है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच रिटेनशन संबंधी बातें हुईं.
अपडेट जारी है…