बाइक की EMI पर पत्नी ने सुनाई खरी खोटी, पति और सास ने खा लिया जहर; मौत | Daughter scholarship EMI Bike Husband wife fight man and mother drinks poison


बेटे और मां दोनों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में बेटे की स्कॉलरशिप के पैसे मोटरसाइकिल की किश्त में कट जाने पर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद युवक इतना आहत हुआ कि उसने जहर खा लिया. शख्स की हालत बिगड़ने के बाद दुखी होकर उसकी मां ने भी जहर खा लिया. इस घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गंभीर हालत में महिला के पति और सास को सीएससी में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बरेली के थाना क्योलाडिया क्षेत्र के गांव धनौर जागीर की रहने वाली 65 साल की जसोदा और उनके बेटे सोमपाल की जहर खाने की वजह से मौत हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि जसोदा के बेटे सोमपाल की बेटी लज्जावती गांव की ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है. सरकार की तरफ से बेटी को 1200 रुपये स्कॉलरशिप मिली थी. यह स्कॉलरशिप सोमपाल के खाते में आई थी. स्कॉलरशिप की रकम मोटरसाइकिल की किश्त में कट गई. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहां सुनी हो गई.
झगड़े के बीच खाया जहर
पत्नी ने पति को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. सोमपाल और उनकी पत्नी के बीच झगड़े के दौरान ही सोमपाल ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद सोमपाल को पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा और वह दर्द से चीखने लगा. उसकी हालत बिगड़ी देख उसकी मां ने भी वह जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने के बाद गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस को कॉल की पुलिस ने दोनों को नवाबगंज के सीएससी लेकर पहुंची और भर्ती कराया.
कुछ समय के अंदर ही डॉक्टरों ने मां बेटे को मृतक घोषित कर दिया. वहीं दोनों की मौत होने के बाद घर में कोहराम मचा है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
आए दिन होते थे झगड़े
ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़े होते रहते थे. वहीं युवक की मां जसोदा के दो बेटे थे जिसमें 10 साल पहले बड़े बेटे की मौत हो चुकी है फिलहाल दोनों की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक सोमपाल की बेटी का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे मामले में नवाबगंज पुलिस का कहना है कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी भी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.