King Charles Coronation First Lady Jill Biden Bold Statement In Support Of Ukraine

Jill Biden Statement: किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला की ताजपोशी शनिवार (06 मई) को हुई. इसमें हिस्सा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन और उनकी पोती फिननेगन बाइडेन भी मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचीं. एक तरफ जहां किंग चार्ल्स की ताजपोशी चर्चा का विषय तो थी ही, वहीं जिल बाइडेन का एक बयान सुर्खियां बन गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन इस कार्यक्रम में बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसको राल्फ लॉरेन ने डिजायन किया था. जिल बाइडेन ने एक स्टाइलिश पेरिविंकल ब्लू कलर की जैकेट और पेंसिल स्कर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने अपनी ड्रेसिंग सेंस को पूरा करने के लिए हाथों में ग्लव्स और बो हैट भी पहन रखी थी. वहीं, उनकी पोती फिननेगन बाइडेन ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी.
इन दोनों ही लेडीज के रंगों को अगर देखें तो यूक्रेन के झंडे को पूरा करते हैं. ये एक देश के समर्थन का सपोर्ट कर रहे थे जिसको सालों से रूस की आक्रामकता का सामना करना पड़ रहा है.
जिल बाइडेन का ट्वीट
राज्याभिषेक से पहले जिल बाइडेन ने यूक्रेन के समर्थन को लेकर एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की एक पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसमें खुद जिल, केट और ओलेना जेलेंस्का की एक तस्वीर दिखाई गई थी. इसको लेकर उनका सरल और शक्तिशाली बयान था, “हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं.”
We stand with Ukraine. https://t.co/3WAtRNQrQC
— Jill Biden (@FLOTUS) May 5, 2023
दरअसल, जिल बाइडेन अपने पति की ओर से ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंची थीं क्योंकि वो राज्याभिषेक में शामिल नहीं हो पाए. ताजपोशी से पहले वो ओलेना जेलेंस्का के साथ बकिंघम पैलेस में ठहरी थीं. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ तमाम मामलों के साथ-साथ एजुकेशन पर भी चर्चा की.
राज्याभिषेक के दौरान यूक्रेन के लिए जिल बाइडेन का समर्थन को बहुत बड़ी प्रतिक्रिया मानी जा रही है. उनकी मौजूदगी और फैशन स्टेटमेंट ने एक ऐसे देश के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में काम किया है जो इस समय विपत्ति का सामना कर रहा है.