टेक्नोलॉजी

Amazon Republic Day Sale Get Smart Tv On Half Rate MI And Samsung Smart TV

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आज से सेल शुरू हो गई है. सेल के तहत आपको अलग-अलग आइटम्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. नए साल पर अगर आप अपने घर के लिए एक बड़े स्क्रीन साइज वाला फ्लैट टीवी या स्मार्ट टीवी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ये समय इसकी खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप एक मोबाइल फोन की कीमत जितने में एक स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. इन टीवी का स्क्रीन साइज इतना बड़ा है कि आपको घर पर ही थिएटर जैसा फील आएगा. सेल के तहत आप सोनी, सैमसंग, रियल मी आदि के टीवी को सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं.

मोबाइल फोन की कीमत में मिल रही स्मार्ट टीवी

-ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर AmazonBasics 108 cm (43 inches) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट LED फायर TV AB43U20PS पर 27,000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसके बाद इस टीवी को आप मात्र 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे इस टीवी की कीमत 50,000 है लेकिन इस पर 54% का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

-इसी तरह आप TCL 80 cm (32 इंच) HD रेडी सर्टिफाइड एंड्राइड स्मार्ट LED TV 32S5205 को 65% की छूट के बाद 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 का है जो 60 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें आपको गूगल वॉइस सर्च, गूगल ऐप स्टोर और यूट्यूब आदि जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.

live reels News Reels

-रेडमी के 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलइडी टीवी पर भी 58% की छूट दी जा रही है जिसके बाद आप इसे मात्र 10,499 रुपए में खरीद सकते हैं. वैसे इसकी कीमत 24,999 रुपये है. लेकिन सेल पर आपको 14,500 रुपये की छूट दी जा रही है.

-MI 80 cm (32 इंच) 5A सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एंड्राइड LED टीवी L32M7 को आप 52% की छूट के बाद 11,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. वैसे इस टीवी की कीमत 24,999 रुपये है जिस पर आपको 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इन सभी स्मार्ट टीवी पर आपको यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम आदि कई ऐप्स मिलते हैं. इनमें आप नई-नई मूवीज का मजा घर बैठे उठा सकते हैं. बड़ी स्क्रीन साइज और शानदार ऑडियो सिस्टम की वजह से ये सभी टीवी आपको थिएटर वाला फील देते हैं.

ध्यान दें, ये खबर ई-कॉमर्स वेबसाइट आधारित है. टीवी की कीमत और ऑफर में बदलाव संभव है.

यह भी पढ़ें:
आज नहीं लिया तो फिर पछताना पड़ेगा, Poco X4 Pro 5G पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button