Kiara Advan Says That My Father Told Me To Pursue A Career In Bollywood After Watching The Film 3 Idiots.

Kiara Advani The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर से जुड़ा एक खुलासा किया है कि फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani)की फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3Idiots)वो फिल्म थी, जिसने उनके माता-पिता को उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए राजी किया था. बीते दिन फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show)के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera),रिलीज होने के बाद कियारा गईं हुईं थी. जिस दौरान कियारा इस बात का खुलासा किया की फिल्म इंडस्ट्री में कैसे आईं.
आखिर कौन सी वो फिल्म है?
एक्ट्रेस ने शेयर किया कि ”माता-पिता के लिए अपने बच्चों के बारे में चिंता करना बहुत स्वाभाविक है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.ये देखते हुए कि वो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, वो मेरे लिए डरे हुए थे और मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. वो चाहते थे कि मैं इस प्रोफेशन के अलावा कुछ और ट्राई करूं, लेकिन वो ये बात हमेशा से जानते थे कि एक्टिंग एक ऐसी चीज है जिसे मैं सच में अपने जीवन में करना चाहती हूं.”
एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री करियर कब से बनाना चाहती थी?
जिसके बाद एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”मुझे बहुत अच्छे से याद है कि मैं स्कूल में थी जब पापा और मैं ‘3 इडियट्स’ देखने सिनेमाहॉल गए हिए थे और आप ये भी जानते हैं कि कहा जाता है कि फिल्में में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होतीं बल्कि जो फिल्म के जरिए लोगों को संदेश देती हैं वो संदेश लोगों के जीवन को छू सकती हैं.”
सिनेमाहॉम में ऐसा क्या हुआ?
एक्ट्रेस ने आगे कहा , ”सिनेमाहॉम में फिल्म ‘3 इडियट्स’ देखते वक्त मेरे पापा पर ऐसी जादू की तरह काम किया कि वो इस फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर बनाने में साथ देने के लिए तैयार हो गए. मैं सच में दिल में फिल्म डायरेक्टर राजू सर को इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.”
News Reels
‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म की ये है कहानी?
फुल कॉमेडी ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ है, जिसमें एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal),कियारा आडवाणी, रेणुका सहाणे (Renuka Shahane),विराज घेलानी (Viraj Ghelani)एक साथ काम की है और इस फिल्म को डायरेक्ट शशांक खेतान (Shashank Khaitan)ने किया हैं. वहीं कियारा के इस फिल्म में किरदार की बात करें तो वो विक्की कौशल गर्लफ्रेंड की किरदार निभाई हैं.
ये भी पढ़े:Rakul Preet Photos: एयरपोर्ट पर कूल लुक में रकुल प्रीत सिंह हुईं स्पॉट, मल्टीकलर सूट में दिए ऐसे पोज