मनोरंजन

Khushi Kapoor Making Her First Screen Appearance In An Advertisement Got Trolled | पहले ही स्क्रीन प्रेजेंस में फेल हो गईं Khushi Kapoor, नेटिजन्स बोले

Khushi Kapoor Fails To Impress: ख़ुशी कपूर द आर्चीज़ के साथ अपने ड्रीम डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खुशी हर कदम काफी सोच समझकर रख रही हैं हालांकि द आर्चीज की रिलीज से पहले खुशी ने वेंदाग नारंग के साथ एक एडवरटाइजमेंट किया है. जिसमें वो बॉर्बी की तरह लग रही हैं. हालांकि खुशी का ये अंदाज नेटिजन्स को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस एड को देखकर उन्हें एक्टिंग के लिए परफेक्ट नहीं मान रहे हैं. साथ ही खुशी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.

ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं खुशी कपूर
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में खुशी ने एक कंपनी के लिए एड किया है. जिसमें वो अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. हालांकि ये ट्रोलर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. खुशी ने इसका वीडियो अपने इंस्टा हेंडल पर भी शेयर किया है. जिसमें एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मतलब नेपोटिज्म की हद है..ये लड़की किसी भी एंगल से एक्ट्रेस नहीं लगती..और इसकी बहन.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोग इसे सिर्फ इसकी मां की वजह से कैमरे पर देखना चाहते हैं वरना वो बहुत आर्टिफिशियल लगती है’. एक यूजर ने लिखा, ‘एक्टिंग भी ढंग से सीख लेना सिर्फ फैशन से फिल्म इंडस्ट्री नहीं चलती’.




द आर्चीज में खुशी के अलावा ये स्टारकिड्स भी आएंगे नजर
जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ से स्टारकिड खुशी कपूर के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके अलावा अदिति सहगल, वेदांग रैना, युवराज मेंदा और मिहिर आहूजा भी इस फिल्म से अपना करियर शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें: Chandramukhi 2: ग्रीन साड़ी, घुंघराले बाल और तीखे तेवर में दिखीं कंगना रनौत, सामने आया फर्स्ट लुक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button