खेल

Kho Kho World Cup 2025 India women won final became champion against nepal

Kho Kho World Cup 2025 India: भारत ने इतिहास रच दिया है. वीमेंस टीम इंडिया ने खो खो वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है. भारतीय महिला टीम फाइनल में नेपाल को हराकर पहली चैंपियन बन गई है. उसने फाइनल मैच 78-40 से जीत लिया. भारत की महिला खो खो टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया. इसके फाइनल में भी कमाल दिखाते हुए खिताब जीत लिया. 

दरअसल 13 जनवरी से नई दिल्ली में खो खो वर्ल्ड कप चल रहा था. वीमेंस टीम इंडिया ने पहला मैच साउथ कोरिया के खिलाफ खेला था. भारत ने यह मुकाबला बहुत ही बड़े अंतर से जीता था. टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को 175-18 से हराया था. भारत ने दूसरा मैच ईरान के खिलाफ खेला. यह मैच 100-16 के अंतर से जीता था. टीम इंडिया ने इसके बाद मलेशिया को पटका. यह मैच 100-20 से जीता.

फाइनल में नेपाल से मिली टक्कर –

वीमेंस का फाइनल मैच भारत और नेपाल के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को नेपाल से टक्कर मिली. हालांकि टीम इंडिया ने बड़ी बढ़त के साथ मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने उसे 78-40 के अंतर से हराया. टीम इंडिया फाइनल जीतने के साथ ही खो खो वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बन गई है. उसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान दमदार प्रदर्शन किया.

 

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: यशस्वी जयसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में क्यों मिली जगह? सामने आई असली वजह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button