मनोरंजन

Khel Khel Mein Vs Veda Box Office Collection Day 6 Akshay Kumar John Abraham Film Tuesday Sixth Day Collection amid Stree 2

Khel Khel Mein Vs Veda BO Collection Day 6: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार सिनेमाघरों में बॉलीवुड से तीन बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ. इनमें हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर धुआंधार कमाई कर रही है. लेकिन अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ का श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ के आगे दम निकला हुआ है. दोनों फिल्में ‘स्त्री 2’ के कहर के आगे कमाई करने में फेल हो चुकी हैं. यहां तक की वीकेंड और रक्षाबंधन पर भी ये फिल्में दर्शकों के लिए तरसती नजर आईं. चलिए यहां जानते हैं  ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितनी की कमाई?
‘खेल खेल में’ से बड़ी उम्मीदें थीं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया था. वहीं अक्षय कुमार ने भी काफी टाइम बाद कॉमेडी जॉनर में कमबैक किया था. काफी बज के बाद जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यू मिला लेकिन ‘खेल खेल में’ की कमाई का खेल ‘स्त्री 2’ ने चौपट कर दिया. श्रद्धा कपूर की फिल्म के आगे अक्षय कुमार की फिल्म टिक नहीं पाई. फिल्म की ओपनिंग ही थोड़ी बहुत ठीक रही लेकिन इसके बाद  ‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर स्पीड नहीं पकड़ पाई.

फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 2.05 करोड़, 3.1 करोड़, 3.85 करोड़ और 2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘खेल खेल में’ की रिलीज के 6ठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी मंगलवार को 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘खेल खेल में’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 17.15 करोड़ रुपये हो गया है.

‘वेदा’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितनी की कमाई?
जॉन अब्राहम की एक्शन पैक्ड ‘वेदा’ को भी क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला था. इस फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही और इसने अक्षय कुमार की खेल खेल में पर बढ़त भी बनाई हुई थी  लेकिन ‘स्त्री 2’ ने ‘वेदा’ काका भी बुरा हाल कर दिया है. इस फिल्म की कमाई में वीकडेज शुरू होते ही काफी गिरावट भी देखी जा रही है और अब तो ये खेल खेल में से भी काफी पीछे हो गई है. वहीं ‘वेदा’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 6.3 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 1.8 करोड़ कमाए. तीसरे दिन ‘वेदा’ का कलेक्शन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3.2 करोड़ और पांचवें दिन 1.5 करोड़ रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 60 लाख का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘वेदा’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 16.10 करोड़ रुपये हो गया है.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’
‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ रिलीज के 6 दिन बाद भी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई हैं. दोनों ही फिल्में ‘स्त्री 2’ के आगे घुटने टेक चुकी हैं. ‘वेदा’ की कमाई तो एक हफ्ते से पहले ही लाखों में सिमट गई है. इन फिल्मों की कमाई की रफ्तार इतनी निराशाजनक है कि अब ये बॉक्स ऑफिस की डिजास्टर साबित हो गई हैं. इसी के साथ मेकर्स का भी करोड़ों का नुकसान हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्में और कितने दिन तक टिक पाती हैं.

यह भी पढ़ें: सौतेली मां हेलन संग कैसा है सलमान खान का रिश्ता? अरबाज ने खोल दिए खान परिवार के अंदर के राज

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button