टेक्नोलॉजी

Keyboard Function Keys Work Explained F1 To F12 To Make Work Easier

Function Keys : फंक्शन कीज को आमतौर पर F कीज के तौर पर भी जाना जाता है. ये कीबोर्ड की टॉप लाइन पर होती हैं. इनकी गिनती F1 से F12 तक होती है. हर फंक्शन की का अपना अलग काम होता है. F कुंजियों को 1980 के दशक की शुरुआत में पेश किया गया था और तब से ये लगभग सभी कीबोर्ड में दी जा रही हैं. क्या आपने कभी इन F कीज का इस्तेमाल किया है? क्या आप जानते हैं कि इनका इस्तेमाल किस काम में किया जाता है? अगर आपका जवाब न है, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है. खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप F कीज का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकते हैं.

कीबोर्ड में फंक्शन कीज क्यों होती हैं?

  • F1: आमतौर पर अधिकांश सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में हेल्प मेन्यू खोलने के लिए F1 की का इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रोग्राम का इस्तेमाल करने, ट्रबलशूट और एडिशनल रिसोर्सेज तक पहुंचने के बारे में जानकारी देती है.
  • F2: विंडोज में फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए F2 की का इस्तेमाल किया जाता है. आप किसी फाइल या फोल्डर सिलेक्ट कर, उसका नाम एडिट करने के लिए F2 दबा सकते हैं.
  • F3: विंडोज में फाइल या फोल्डर को सर्च करने के लिए F3 key का इस्तेमाल किया जाता है. आप सर्च बॉक्स खोलने और किसी पार्टिकुलर फाइल या फोल्डर को सर्च करने के लिए F3 दबा सकते हैं.
  • F4: विंडोज एक्सप्लोरर में एड्रेस बार खोलने के लिए F4 कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है. आप एड्रेस बार ओपन करने के लिए F4 दबा सकते हैं. 
  • F5: वेब ब्राउजर में वेबपेज को रिफ्रेश करने के लिए F5 की का इस्तेमाल किया जाता है. आप वेबपेज को फिर से लोड करने और कंटेंट को अपडेट करने के लिए F5 दबा सकते हैं.
  • F6: वेब ब्राउजर में कर्सर को एड्रेस बार में ले जाने के लिए F6 कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है. आप एड्रेस बार तक तुरंत कर्सर ले जाने के लिए F6 दबा सकते हैं और उस वेबपेज का URL टाइप कर सकते हैं, जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं.
  • F7: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में स्पेलिंग और ग्रामर चेकर खोलने के लिए F7 की का इस्तेमाल किया जाता है. 
  • F8: विंडोज स्टार्टअप मेन्यू को एक्सेस करने के लिए F8 की का इस्तेमाल किया जाता है. सेफ मोड और सिस्टम रिस्टोर जैसे विभिन्न बूट ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए आप स्टार्टअप प्रोसेस के दौरान F8 दबा सकते हैं.
  • F9: यह की सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के आधार पर अलग -अलग काम करती है. उदाहरण के लिए, Microsoft Outlook में ईमेल भेजने और रिसीव करने के लिए F9 का इस्तेमाल किया जाता है.
  • F10: अधिकांश सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में मेनू बार को एक्टिव करने के लिए F10 कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है. 
  • F11: इस की का इस्तेमाल अधिकांश वेब ब्राउजर को फुल-स्क्रीन मोड में स्विच करने के लिए किया जाता है. 
  • F12: F12 कुंजी का इस्तेमाल कई सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों में कन्वर्सेशन बॉक्स को खोलने के लिए किया जाता है. आप डॉक्यूमेंट की कॉपी को नए नाम से सेव करने के लिए भी  F12 दबा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – लॉन्च हुआ भारत में बना Lava Blaze 2, 11GB रैम के साथ मिलेगा एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस, कीमत सिर्फ इतनी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button