खेल

Before IND Vs AUS Ahmedabad Test Suryakumar Yadav Played Gully Cricket And Hit Supla Shot

Suryakumar Yadav In Gully Cricket: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार सूर्या का एक अलग ही रूप देखने को मिला. सूर्या मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान पब्लिक ने उनसे ‘सुपला’ शॉट की डिमांड की. सूर्या ने फैंस को नाराज़ नहीं किया और शानदार ‘सुपला’ शॉट लगाया. मिस्टर 360 ने गलियों में अपना जलवा दिखाया. उनका यह वीडियो मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई. 

इस तरह लगाया ‘सुपला’ शॉट

मुंबई इंडियंस की ओर से शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूर्या के अगल-बगल मौजूद पब्लिक उसने शॉट की डिमांड करती हुई दिख रही है. वीडियो में आवाज़ आती है, ‘सुपला शॉट सूर्या भाऊ.’ फैन की डिमांड पर गली क्रिकेट में सूर्या ने अपना 360 डिग्री रूप दिखाया. उन्होंने शानदार तरीके ‘सुपला’ शॉट लगाकार फैंस को एंटरटेन किया. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया टेस्ट डेब्यू

9 मार्च से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सूर्या ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. नागपुर में खेले गए सीरीज़ के पहले मैच में उन्हें टेस्ट कैप मिला. अपने डेब्यू टेस्ट में सूर्या सिर्फ 8 रन ही बना सके थे. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. सूर्या अब भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 

सूर्या ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 1 टेस्ट, 20 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए हैं. इसके अलावा, वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.87 की औसत से 433 जड़े हैं. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 64 रनों का रहा है. 

टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने अब तक 46.53 की औसत और 175.76 के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बना चुके हैं. इसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकल चुके हैं. मौजूदा वक़्त में सूर्या टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. 

ये भी पढ़ें…

Irfan Pathan Wife Photo: बिना नकाब के नजर आईं इरफान पठान की वाइफ, दिखा चेहरा, खूब वायरल हो रहा वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button