भारत

Kerala Blast Man Who Takes Responsibility For Kerala Blast Says Their Teachings Seditious Ideology Wrong

Kerala Blast News: केरल के कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार (29 अक्टूबर) सुबह हुए आईईडी धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स ने दावा किया है कि ‘यहोवा के साक्षी’ (ईसाई संप्रदाय) की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं हैं. उसने इस संप्रदाय की विचारधारा के गलत होने का दावा किया. उसने कहा कि यही वजह है इस वारदात को अंजाम दिया.

केरल पुलिस के मुताबिक, बम धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए शख्स ने कोकाडरा पुलिस थाने में सरेंडर किया है और उसकी पहचान डोमिनिक मार्टिन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, शख्स के दावों की जांच की जा रही है. बता दें कि धमाके के कारण दो महिलाओं की मौत हुई है और 51 लोग घायल हुए हैं.

बम धमाके की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स ने क्या कहा? 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डोमिनिक मार्टिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह पिछले 16 वर्षों से यहोवा के साक्षी समूह से जुड़ा रहा है. उसने दावा किया कि इस धार्मिक संस्था की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं हैं.

मार्टिन को वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर अब उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो में उसने कहा था कि सम्मेलन केंद्र में क्या हुआ, उसकी जानकारी नहीं है लेकिन वह इसकी पूरी जिम्मेदारी ले रहा है.

संगठन को कई बार शिक्षाएं सही करने के लिए कहा- सरेंडर करने वाला शख्स

शख्स ने वीडियो में कहा था कि उसे एहसास हुआ कि यहोवा के साक्षी (उसके अनुसार) एक अच्छा संगठन नहीं है. शख्स ने दावा किया कि उसने संगठन को उसकी शिक्षाएं सही करने के लिए कई बार कहा था लेकिन कुछ नहीं हुआ. 

मार्टिन के मुताबिक, यहोवा के साक्षी समूह और उसकी विचारधारा देश के लिए खतरनाक है. उसने आरोप लगाया, ”…उनकी विचारधारा गलत है. यहोवा के साक्षियों, तुम्हारी विचारधारा गलत है. तुम किसी की मदद नहीं करते या किसी का सम्मान नहीं करते. तुम चाहते हो कि तुम्हारे अलावा हर कोई नष्ट हो जाए. यही तुम्हारी विचारधारा है.”

यह भी पढ़ें- Kerela Bomb Blast: कौन होते हैं ‘यहोवा साक्षी’, ईसाइयों से कितने अलग? केरल ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स ने कही ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button