Kedarnath Mandir opening today 2 May 2025 darshan of beautiful temple


केदानाथ मंदिर के द्वार आज 2 मई के खुल रहे हैं. चार धामों में से एक केदारनाथ आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गया है. आज सुबह 7 बजे से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है.

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी से रवाना होकर केदारनाथ धाम पहुंची.

केदारनाथ धाम की ओर तीर्थयात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है. इस मौके पर केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया.

बाबा केदारनाथ के मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है.

रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य बना रही है.

बाबा केदारनाथ का मंदिर दिवाली के 2 दिन के बाद यानि भाई-दूज के दिन दर्शन के लिए बंद कर दिया जाता है. सर्दियों के महीनों के दौरान, मंदिर बर्फ से ढका रहता है.
Published at : 02 May 2025 07:30 AM (IST)
\