मनोरंजन

Katrina Kaif with mother in law reaches Prayagraj for holy dip at Maha Kumbh 2025

Katrina Kaif Maakumbh: बॉलीवुड सेलेब्स संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. आज सुबह अक्षय कुमार ने संगम में डुबकी लगाई थी और अब कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंच गई हैं. कैटरीना की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सास के साथ पहुंची कैटरीना

कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची हैं. इस दौरान कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. उनका सिंपल सा लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. कैटरीना के लुक की बात करें तो उन्होंने पीच कलर का सूट पहना हुआ है.

विक्की कौशल भी गए थे

बता दें विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के दौरान महाकुंभ गए थे. छावा के लिए विक्की आशीर्वाद लेने लगे थे. महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद विक्की ने कहा था- ‘बहुत अच्छा लग रहा है. काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें यहां आने का अवसर मिलेगा. अब जब हम यहां हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं.’

कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ अक्सर धार्मिक स्थानों पर जाती रहती हैं. कुछ समय पहले सास-बहू की जोड़ी शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए गई थी. जहां से दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. उसके बाद से कैटरीना बड़े पर्दे से दूर हैं. वो एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जिसका डायरेक्शन उन्होंने किया है. सोशल मीडिया पर कैटरीना ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. साथ ही इन दिनों वे अपने बिजनेस में भी बिजी हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma Video: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद वन स्ट्रैप टॉप में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं धनश्री वर्मा, हंसते-खिलखिलाते हुए आईं नजर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button