Breaking: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और जवानों में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
<p>छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 नक्सली ढेर…नक्लसियों से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद…मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही…. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार (11 जनवरी) को नक्सलियों ने एक बार फिर हमला किया है. आईईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. ये ब्लास्ट महादेव घाट इलाके में हुआ है, जहां सुबह के वक्त सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम अभियान पर थी. ….बीती रात नक्सलियों ने महादेव घाट स्थित CRPF 196 BN में BGL से हमला किया था. इसके बाद शनिवार सुबह सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से CRPF की टीम सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी. इस दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 1 जवान को चोट आई है. घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है.</p>