उत्तर प्रदेशभारत

Katehari By Election Result 2024 LIVE Updates: कटेहरी सीट पर बीजेपी ने फिर बनाई बढ़त, सपा पिछड़ी

Katehari By Election Result 2024 LIVE Updates: कटेहरी सीट पर बीजेपी ने फिर बनाई बढ़त, सपा पिछड़ी

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव नतीजे

उत्तर प्रदेश की कटेहरी विधानसभा सीट पर उलटफेर हुआ है. यहां 14 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. अब तक बीजेपी के धर्मराज निषाद को 41252 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 38444 वोट मिले हैं. वहीं, बसपा के खाते में 20776 वोट गए. बीजेपी 2808 वोटों से आगे चल रही है. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को हो चुकी है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा की उम्मीदवार शोभावती वर्मा के साथ बीजेपी के धर्मराज निषाद का है. हालांकि बसपा के अमित वर्मा भी पूरे दमखम के साथ मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

2022 के विधानसभा चुनावों में अंबेडकर नगर जिले की इस विधानसभा सीट से सपा के लालजी वर्मा विधायक चुने गए थे. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनावों में वह सांसद चुन लिए गए तो यह सीट खाली हो गई. इसके बाद उन्होंने सपा के टिकट पर अपनी पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद को यहां से टिकट दिया है.

कभी कांग्रेस का था दबदबा

धर्मराज निषाद इससे पहले बसपा के टिकट पर 1996 से 2007 तक लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि साल 2012 के चुनावों में सपा के टिकट पर शंखलाल माझी यह सीट झटक ली थी.

पिछले चुनावों के आंकड़ों को देखे तो जाहिर होता है कि एक समय में यहां कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत थी. यहां 1957 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के ही लोकनाथ सिंह विधायक चुने गए थे. हालांकि 62 के चुनावों में सोशलिस्ट पार्टी के रघुनाथ सिंह जीते. इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर 1967 में रामनारायण त्रिपाठी यहां से विधायक चुने गए थे.

कांग्रेस के ही टिकट पर 69 और 74 में भगवती प्रसाद शुक्ला विधायक बने. फिर 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर रविंद्र नाथ तिवारी यहां से विधायक बने. 80 में यह सीट वापस कांग्रेस के जियाराम शुक्ला ने झटक ली, लेकिन 85 के चुनाव में रविंद्रनाथ तिवारी जनता पार्टी के और 89 में जनता दल के टिकट पर यहां से विधायक चुने गए.

साल 1991 में पहली बार अनिल कुमार तिवारी ने बीजेपी का खाता खोला. उसके बाद 93 में यह सीट बसपा के रामदेव वर्मा ने जीती.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button