Kartik Aryan saved from accident while meeting fans at Filmfare 2024 video goes viral

Kartik Aaryan Viral Video: इस बार 69वें फिल्मफेयर का आयोजन 28 जनवरी को गुजरात में किया गया. जिसमें बी-टाउन के सितारों के साथ-साथ उनके फैंस की भी भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं अब इस अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर कार्तिक आर्यन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचते हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्मफेयर में कार्तिक को बेकाबू हुई भीड़
दरअसल बीते रविवार को फिल्मफेयर 2024 का फंक्शन अहमदाबाद में हुआ था. जहां पर बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए. वहीं अवॉर्ड नाइट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद कार्तिक अपने फैंस से मिलने के लिए उनके बीच पहुंचते हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है. जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है.
बैरिकेड टूटने के बाद हादसे का शिकार होने से बचे कार्तिक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये दिखाई दे रहा है कि कार्तिक के फैंस एक बैरिकेड के पीछे खड़े होकर एक्टर का वेट कर रहे थे. जैसे ही कार्तिक वहां पहुंचते हैं तो सभी खुशी के मारे एक्साइटिड हो जाते हैं और कार्तिक-कार्तिक चिल्लाने लगते हैं. इसी बीच जब कार्तिक एक फैंस से हाथ मिलाने लगते हैं, तो वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो जाती है और बैरिकेड टूट जाता है. जिसकी वजह से फैंस एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़ते हैं. तभी कार्तिक एकदम से पीछे हो जाते हैं और हादसे का शिकार होने से बच जाते हैं.
पुलिसकर्मियों ने किया कार्तिक का बचाव
इसके बाद कार्तिक की सिक्योरिटी के लिए पहुंची पुलिस एक्टर को वहां से निकालर सेफ जगह पर पहुंचाती हैं. बता दें कि अभी इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं कार्तिक भी इस दौरान अपने फैंस के लिए पेरशान होते हुए दिखे. एक्टर के इस वायरल वीडियो को देख अब कोई सोशल मीडिया पर चिंता जताता हुआ नजर आ रहा है.
इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
बात केरं कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की तो एक्टर बहुत जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म से अपना एक लुक भी शेयर किया था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. कार्तिक की ये फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता कबीर खान है.
वहीं इसके अलावा कार्तिक का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें-