मनोरंजन

Kartik Aaryan Shares Character Deela Song Teaser From Shehzada Salman Khan Fans Impressed With Actor

Character Dheela 2.0 Song: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म में वह कृति सैनन के साथ नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले शहजादा फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आए. अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का नया गाना कैरेक्टर ढीला 2.0 जारी हो गया है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

वीडियो सॉन्ग कैरेक्टर ढीला 2.0 में कार्तिक आर्यन ने अपना स्वैग दिखाया है. उनके किलर डांस मूव्स देखकर फैंस खुश हो गए हैं. लोग कमेंट सेक्शन में कार्तिक की एनर्जी और उनके डांस स्टेप्स की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

कार्तिक आर्यन ने दिखाई कैरेक्टर ढीला गाने की झलक

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने ट्विटर हैंडल पर कैरेक्टर ढीला 2.0 गाने का टीजर पोस्ट किया था, जिसमें वह शानदार डांस स्टेप्स करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, ये गाना सलमान खान की फिल्म रेडी का है, जिसे ‘शहजादा’ के लिए रीक्रिएक्ट किया गया है. कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या?  बंटू का कैरेक्टर ढीला है?’

 

सलमान खान के फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन, सलमान खान के जैसे कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. टीजर से साफ पता चल रहा है कि कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने किलर डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाने वाले हैं. वहीं, सलमान खान के फैंस ‘कैरेक्टर ढीला है 2.0’ के टीजर से काफी खुश लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आग लगेगी जल्दी ही’. दूसरे ने कमेंट किया , ‘बंटू का कैरेक्टर ढीला है नहीं लेकिन सॉन्ग कड़क है’. वहीं, एक यूजर ने रिप्लाई किया,’ ये इस साल का चार्टबस्टर सॉन्ग बनने वाला है’.

 

इस दिन रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म

बताते चलें कि फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन बंटू के किरदार में नजर आएंगे. ये मूवी तमिल फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने काम किया था. कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जो 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव जैसे सितारे नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें-Kartik Aaryan Video: फैन ने बाइक से किया कार्तिक आर्यन का पीछा और दिया ऐसा किस, एक्टर की छूट गई हंसी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button