मनोरंजन

kartik aaryan chandu champion tickets at 150 rupees only on opening day know details

Chandu Champion tickets at 150 Rs: हर शुक्रवार को फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती हैं और इस शुक्रवार यानी 14 जून को थिएटर्स में ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन के करियर की बेहतरीन फिल्म चंदू चैंपियन के पहले दिन सारे शो मात्र 150 रुपये में देख सकते हैं. इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दी है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है. फिल्म चंदू चैंपियन एक कमाल की फिल्म होने वाली है और फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें इसलिए मेकर्स ने पहले दिन का शो सस्ता रखा है.

कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ मात्र 150 में

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने फैंस को फिल्म की टिकट को लेकर जानकारी दी है. इसमें लिखा है, ‘इतने साल की हमारी मेहनत कल आपके सामने. देखिए भारत के चैंपियन की कहानी. अपनी टिकट मात्र 150 रुपये में बुक करें सिर्फ इस शुक्रवार. 1 डे टू चंदू चैंपियन.’


फिल्म चंदू चैंपियन एक शानदार और प्रेरणादायक मूवी है जिसमें कार्तिक आर्यन की मेहनत का अंदाजा आप उनके ट्रांसफोर्मेशन को देखकर लगा सकते हैं. पहले दिन के सभी शो 150 रुपये में दिखाने का उद्देश्य सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों को थिएटर्स तक पहुंचाना है. फिल्म चंदू चैंपियन मात्र एक फिल्म नहीं बल्कि एक मानवीय भावना, देशभक्ति और अपनी मेहनत तब तक ना रोको जब तक लक्ष्य ना मिल जाए, ऐसी बातों को दिखाती है.

फिल्म चंदू चैंपियन का निर्माण ग्रैंडसननाडियावाला कंपनी के तहत हुआ है जिस कंपनी ने ‘हाउसफुल फ्रैंचाइजी’, ‘बागी सीरीज’ और ‘किक’ जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं. इस कंपनी की ज्यादातर फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं. बता दें, फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर कार्तिक के होमटाउन ग्वालियर में लॉन्च किया था और इसकी एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट बुर्ज खलीफा से की गई थी.

यह भी पढ़ें: युद्ध पर बनी इस जबरदस्त फिल्म का बजट था महज 10 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी पैसों की बारिश, छा गए थे गाने और डायलॉग्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button