भारत

Karnataka Woman Drags Man On Car Bonnet For 1 Km In Bangalore Road Rage

Bengaluru Road Rage: कर्नाटक की राजधानी से हैरतअंगेज वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को कार से 1 किलोमीटर तक घसीटा गया. पुलिस ने मामले में बताया कि बेंगलुरु में शुक्रवार को हुई ‘रोड रेज’ की एक घटना में एक व्यक्ति को कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दर्शन नामक एक युवक को चलती कार पर के बोनट पर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कार प्रियंका नाम की महिला चला रही थी. 

पुलिस के मुताबिक, दर्शन की कार और प्रियंका की कार के बीच ज्ञानभारती मेन रोड पर सुबह टक्कर हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि दोनों की टक्कर हो  गई थी. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद जब दर्शन अपनी कार से बाहर आ गया और उसने प्रियंका की कार को रोकने और उसमें सवार लोगों से बात करने की कोशिश की तो प्रियंका ने कार की स्पीड तेज कर दी और वहां से फरार हो गई.

5 लोगों को किया है गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस डर के मारे कि कहीं वह कार के नीचे आकर कुचल न जाए, दर्शन तेजी से कूदा और कार के बोनट पर चढ़ गया. इसके बाद प्रियंका की कार करीब एक किलोमीटर तक चली और इस दौरान दर्शन कार के बोनट पर ही बैठा रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर प्रियंका, उसके पति और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या के प्रयास और साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपी महिला के पति प्रमोद ने भी दर्शन और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मारपीट और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

news reels

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 
तीन दिन पहले इसी तरह की एक घटना में, साहिल नामक एक युवक ने 71 साल के मुथप्पा शिवयोगी थोंटापुर को अपने स्कूटर से घसीटा था. साहिल ने बुजुर्ग व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर मार दी थी और वहां से भागने का प्रयास करते हुए एक किलोमीटर तक उस बुजुर्ग को सड़क पर घसीटा था. कई लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में देखा था. प्रकाशक मुथप्पा (71) की बोलेरो गाड़ी में स्कूटर सवार साहिल ने पीछे से टक्कर मार दी थी और जब मुथप्पा ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. जिसके बाद राहगीरों ने साहिल को रोक लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज DGP और IGP सम्मेलन में होंगे शामिल, आंतरिक सुरक्षा के लिए मजबूत रणनीति पर जोर, आतंकवाद जैसी चुनौतियों पर होगी चर्चा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button