Karnataka Crime Doctor Refuses C Section Surgery Woman Refuses To Pay Bribe At Hospital Baby Dies In Womb Due To Delay

Karnataka Crime News: कर्नाटक के यादगीर जिले से एक डॉक्टर की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है. जहां 10,000 रुपये की रिश्वत न मिलने पर डॉक्टर ने सी-सेक्शन सर्जरी करने से इनकार कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि एक मां के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ की लापरवाही बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी पुजारी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
रिश्वत के पैसे में देरी से बच्चे की गर्भ में हुई मौत
अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय महिला निवासी संगीता गुरुवार को जिला अस्पताल में प्रसव कराने आई थी. जिसके बाद डॉ. पल्लवी ने कथित तौर पर उसकी सिजेरियन सर्जरी कराने से इनकार कर दी थी. परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने इलाज के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी. जिसके बाद सुजाता का परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे की व्यवस्था करने के लिए चला गया.
आरोप है कि सुजाता का परिवार जब पैसे लेकर आया, उसके बाद ही डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. हालांकि, डिलीवरी में देरी होने के कारण बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. जिससे पूरे हॉस्पिटल परिसर में हंगामा शुरू हो गया. परिजनों का आरोप है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ की लापरवाही बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.