IND Vs NZ WC 2023 Semi-Final Team India Records Against New Zealand In World Cup At Home Ground

IND vs NZ In WC At Indian Pitches: वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर यानी आज दोपहर जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने होगी तो एक रिकॉर्ड के आंकड़े उसके पसीने छुड़ा रहे होंगे. यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में भारतीय मैदानों पर उसके और टीम इंडिया के आमने-सामने के नतीजों के हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप में घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम ने कभी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में आज के मैच में भी भारत को पटखनी देना कीवियों के लिए आसान काम नहीं रहने वाला है.
यह चौथी बार है जब भारत में वर्ल्ड कप की मेजबानी हो रही है. इस दौरान भारतीय घरलू मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड तीन बार टकरा चुके हैं. यहां तीनों ही बार भारतीय टीम विजयी रही है. वर्ल्ड कप 1987 में भारत और न्यूजीलैंड पहली बार भारतीय मैदानों पर आमने-सामने हुए थे. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 16 रन से रोमांचक शिकस्त दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम 236 रन ही बना सकी थी.
दूसरे मैच में भारतीय टीम की एकतरफा जीत
1987 के वर्ल्ड कप में ही एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला गया. यहां तो भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में ही मुकाबला जीत लिया. सबसे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 221 रन पर रोक दिया और बाद में टारगेट को महज एक विकेट खोते हुए हासिल कर लिया. सुनील गावस्कर ने यहां नाबाद शतक जमाया था.
तीसरे मुकाबले में भी मिली आसान जीत
भारत और न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में भारतीय मैदान पर तीसरी टक्कर वर्ल्ड कप 2023 में हुई. लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी दी थी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था.
आज जीत का चौका लगाएगी टीम इंडिया
अब यह चौथी बार है जब भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से टकराएगी. आज भी भारत के जीतने की ही ज्यादा संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है. उसने अपने सभी 9 मुकाबलों में न केवल जीत दर्ज की है बल्कि एकतरफा अंदाज में अपनी विपक्षी टीमों को रौंदा है. उधर, न्यूजीलैंड की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर जैसे-तैसे अंतिम चार में पहुंची है. ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि टीम इंडिया का पलड़ा कीवियों पर भारी है.
यह भी पढ़ें…