भारत

Karnataka Bengaluru Dargah Collapsed One Person Died Two People Injured

Bengaluru Dargah Collapsed: बेंगलुरु के मार्केट सर्किल में स्थित एक दरगाह का एक हिस्सा मंगलवार (28 फरवरी) को गिर गया. इससे एक शख्स की मौत हो गई और काम कर रहे हैं दो मजदूर घायल हो गए है. दोनों को अस्पताल ले जाया गया है. 

डीसीपी लक्ष्मण बी. निम्बर्गी ने बताया कि एवेन्यू रोड के मार्केट सर्केल का दरगाह का एक हिस्सा प्रशासन के विध्वंस कार्य करने के दौरान मंगलवार (28 फरवरी) को गिरा. इस दौरान ही शख्स की जान गई. इसमें काम कर रहे श्रमिकों को ही चोट लगी. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है. आगे की जानकारी की प्रतिक्षा है. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button