मनोरंजन

Karisma shares post after Saif Ali Khan returns home from hospital

Karisma Kapoor Reaction: अभिनेता और करीना कपूर के पति सैफ अली खान अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें पॉजिटिव वाइब्स लिखा है.

करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर, अभिनेता सैफ अली की पत्नी हैं. इसके साथ ही करिश्मा और सैफ अच्छे दोस्त हैं और इनके बीच काफी अच्छा बॉन्ड है.

करिश्मा कपूर ने शेयर किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली करिश्मा ने यह पोस्ट सैफ ​​के घर लौटने के बाद साझा की. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा पोस्ट में “केवल पॉजिटिव वाइब्स”लिखा था.

सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा, शेयर किया ये पोस्ट

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी मिल गई. हालांकि, डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. अस्पताल में अभिनेता की सर्जरी हुई थी. अस्पताल से घर आने के बाद अभिनेता पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने भी आए थे और सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया था. सैफ पर हमले को लेकर एक आरोपी पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर है.

मामले में करीना का भी बयान हाल ही में दर्ज हुआ था. उन्होंने बताया था कि जिस वक्त हमलावर के साथ सैफ की हाथापाई हो रही थी, उस वक्त वह अपने छोटे बेटे जेह की जान बचाने के लिए बहन करिश्मा कपूर के घर भाग गई थीं. अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि आरोपी जेह पर हमला कर सकता है.

इसके बाद सैफ बेटे तैमूर और इब्राहिम के साथ ऑटो लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. बाद में करिश्मा और करीना अस्पताल पहुंची थीं. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सैफ घर आ चुके हैं और उन्होंने उस ऑटोवाले से मुलाकात की जिसने उनकी जान बचाई थी. सैफ की ऑटो ड्राइवर के साथ फोटो वायरल हो रही है.

बता दें करिश्मा कपूर और सैफ अली खान ‘हम साथ-साथ हैंं’ के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release: सिनेमाघर से ज्यादा ओटीटी पर ‘पुष्पा 2’ देखने में आएगा मजा, नेटफ्लिक्स ने ट्विस्ट के साथ कर ली है तैयारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button