उत्तर प्रदेशभारत

UP: ‘ससुरालवाले मारते-पीटते और भूखे रखते…’ बेटी की मौत पर पिता का दर्द, कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश

UP: 'ससुरालवाले मारते-पीटते और भूखे रखते...' बेटी की मौत पर पिता का दर्द, कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश

सांकेतिक फोटो (getty images)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला है. पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मृतक महिला के पिता रमाशंकर ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बांसगांव थाना क्षेत्र के मड़ई पाली गांव के निवासी हैं. बेटी निगम (25 वर्ष) की शादी 17 जून, 2023 को गगहा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी विशाल से की थी. शादी के समय ससुराल के लोगों ने दहेज के रूप में काफी डिमांड की थी. उनकी मांग को पूरा करने के लिए मैने कर्ज व जमीन बेचकर दहेज दिया. साथ ही बारातियों का स्वागत भी धूमधाम से किया. कहीं से कोई कमी नहीं रहने दी.

महिला के पिता ने लगाए आरोप

पिता के मुताबिक, विदाई के बाद बेटी जब ससुराल पहुंची तो कुछ समय तक तो सब ठीक चला, लेकिन उसके बाद ससुराल के लोगों में लालच पैदा होने लगी. वे लोग मेरी बेटी से और दहेज लाने के लिए कहने लगे. शादी के समय मेरी बेटी ने पैसों के इंतजाम को लेकर मेरी मशक्कत को देखा था. हम लोगों को बताए बिना ही बेटी ने ससुराल के लोगों से कह दिया कि हमारे पिता के पास अब कुछ भी देने की क्षमता नहीं है. बावजूद इसके वह लोग नहीं माने. इसके बाद दहेज के लिए मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी. मेरी बेटी को हर वक्त ताना मारते थे. यही नहीं, अक्सर खाना भी नहीं देते थे.

पिता ने बताया कि जब मेरी बेटी बहुत परेशान हो गई, तब उसने मुझे ससुराल की पूरी बात बता दी. ऐसे में मैं वहां जाकर उन लोगों को समझने की कोशिश की, लेकिन वह लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. उसके बाद दोनों पक्ष के संभ्रांत लोगों के माध्यम से पंचायत हुई और ससुरालवालों को समझाया गया.

पिता का आरोप है कि पंचायत के बाद भी लोग नहीं माने और आए दिन बेटी को परेशान करते रहे. प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बेटी ने कहा कि लगता है, यह लोग किसी दिन मेरी जान ही ले लेंगे. बेटी की आशंका आखिर आज सच साबित हो गई. सुबह उसके ससुराल से किसी व्यक्ति ने फोन किया कि आपकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. उसकी सूचना पर जब मैं बेटी के ससुराल पहुंचा तो वे लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे. उन लोगों ने मुझे कोई सूचना नहीं दी थी.

इसी बीच किसी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता की शिकायत पर मृतका के पति विशाल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. विशाल ने पुलिस को बताया कि कोई विशेष बात नहीं थी. सभी लोग रात का खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. हम दोनों पति-पत्नी भी अपने कमरे में सोने गए. मुझे नींद आ गई. पता नहीं कब पत्नी पंखे में फंदा लगाकर लटक गई, मुझे इसकी जानकारी नहीं हो पाई. जब मैं सुबह जगा तो देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है.

क्या बोले एसपी?

इस बात पर मृतका के पिता ने सवाल उठाते हुए कहा कि पति-पत्नी साथ में सो रहे हैं और एक की मौत हो जा रही है और दूसरे को जानकारी नहीं हो पाती है. इस पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने उसको मार कर फंदे से लटका दिया है. इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति विशाल, सास उर्मिला और जेठानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button