मनोरंजन

Karisma Kapoor Did Not Want To Play Rekha Sautan In Zubeidaa Film Here Is The Reason Why 

Karisma Kapoor Facts: 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा वैसे तो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन जुबैदा उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. पर आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस फिल्म को करने से पहले करिश्मा कपूर बहुत डरी हुई थीं. करिश्मा के घबराने की वजह भी एक नहीं बल्कि दो-दो थीं. जुबैदा में करिश्मा के अलावा रेखा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. मनोज महाराज हनवंत सिंह तो करिश्मा उनकी पत्नी के रोल में थीं. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने जब करिश्मा को यह रोल ऑफर किया तो पहले वे घबरा गई थीं.

इस वजह से घबरा गई थीं करिश्मा 
फिल्म में करिश्मा को जुबैदा बेगम का रोल ऑफर किया गया था, जिसे करने से वे हिचकिचा रही थीं. जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो फिल्म की दोनों एक्ट्रेस को एक खास वजह से चेतावनी भी दी गई. इसके पीछे एक खास वजह थी. दरअसल, पहले जुबैदा बेगम का रोल मनीषा कोइराला को ऑफर किया गया था, लेकिन रेखा जैसी दमदार एक्ट्रेस को वे अपनी सौतन के रोल में देख नहीं पा रही थीं. इस वजह से उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया. जब इस रोल के लिए करिश्मा को अप्रोच किया गया तो वे भी इसी वजह से घबराने लगीं. 

बच्चों की तरह किया ट्रीट 
करिश्मा कपूर रेखा की वजह से तो घबराई ही थीं, साथ ही उनके डर की एक और वजह थी. करिश्मा ने इतना सीरियस रोल पहले कभी नहीं किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वे खुद को इस रोल के लिए तैयार नहीं कर पा रही थीं. इस वजह से उन्होंने फिल्म साइन करने में काफी समय ले लिया था. जब सेट पर रेखा करिश्मा को बच्चों की तरह ट्रीट करने लगीं, तब जाकर उनकी घबराहट दूर हुई. रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था, “रेखा जी के साथ काम करना अमेजिंग था. वह मुझे बचपन से जानती थीं. फिल्म में भी एक बच्चे की तरह ही ट्रीट किया था”.

ये भी पढ़ें: 

news reels

Shah Rukh Khan Tweet: ‘पठान’ के लिए फिर से खुलेंगे कोविड में ठप हुए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर, शाहरुख खान ने ऐसे दी बधाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button