मनोरंजन

Kareena Kapoor Praised Diljit Dosanjh Performance At Coachella Film Festival

Kareena Kapoor On Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने ‘कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रच दिया है. ब्लैक कलर की ट्रडेशिनल पंजाबी ड्रेस पहने सिंगर और एक्टर ने डीजे डिप्लो सहित दर्शकों को अपने कुछ पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग्स पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. वहीं अब उनकी ‘उड़ता पंजाब’ को-एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने उनके ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने पर रिएक्ट किया है.

करीना ने दिलजीत की ‘कोचेला 2023’ परफॉर्मेंस की तारीफ की
दिलजीत दोसांझ के ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने पर करीना कपूर ने काफी खुशी जाहिर की है. करीना ने दिलजीत दोसांझ को ‘ओजी’ कहा. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘उड़ता पंजाब’ के को-एक्टर दिलजीत दोसांझ की उनके डेब्यू कोचेला परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की. दिलजीत की परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर करते हुए करीना ने उन्हें ‘ओजी’ कहा और साथ ही लिखा, ‘वाह.’

दिलजीत ने ‘कोचेला 2023’ परफॉर्मेंस की झलक शेयर की है
दिलजीत दोसांझ ने ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रचा है. जब उन्होंने ‘सत श्री अकाल’ कहकर मौजूद लोगों का अभिभावदन किया तो भीड़ खुशी से उछल पड़ी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को अपनी परफॉर्मेंस की एक झलक भी दिखाई.

 

तमाम सेलेब्स कर रहे कमेंट
वहीं तमाम सेलेब्स दिलजीत की इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. अर्जुन रामपाल ने लिखा, “एक सच्चे रॉक स्टार, लेजेंड (एसआईसी).” वहीं जस्सी गिल ने फायर इमोजीस पोस्ट किए.

दिलजीत दोसांझ वर्क फ्रंट
दिलजीत ने सिंगर और बतौर एक्टर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. वे इन दिनों इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘चमकिला’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. वह पर्दे पर गायक अमर सिंह चमकिला की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:-Jubilee से लेकर Beef तक, टॉप ट्रेंडिंग में रहे ये सीरीज और फिल्में, इन ओटीटी पर उठा सकते हैं लुत्फ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button