Kareena Kapoor Khan Went Switzerland To Celebrate New Year With Saif Ali Khan Taimur Zeh Shared Photo

Kareena Kapoor New Year Vacation: क्रिसमस के बाद अब बी-टाउन के सितारे नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जहां पहले आलिया भट्ट पति रणबीर और बेटी राहा के साथ वेकेशन के लिए विदेश निकली थीं, वहीं अब करीना कपूर खान भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो गई हैं. करीना ने पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह के साथ स्विटजरलैंड के लिए उड़ान भर ली है और फ्लाइट से एक बेहद क्यू तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है.
बता दें कि इससे पहले करीना और सैफ अपने बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर तब स्पॉट हुए थे जब वे विंटर हॉलिडे एडवेंचर पर निकले थे. कपल बच्चों के साथ वेकेशन मनाने लंदन गया था और अब वे अब स्विट्जरलैंड के लिए निकले हैं. ऐसे में करीना ने फ्लाइट से जेह की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में जेह नीला स्वेटर पहन फ्लाइट के विंडो से बाहर झांकते दिखाई दे रहे हैं. बाहर आसमान को देख छोटे नवाब अपनी उंगली से कुछ इशारा भी करते नजर आ रहे हैं.
क्यूट लगी जेह की फोटो
जेह की ये फोटो शेयर कर करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘बेबी इन द आल्प्स.’ इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने स्विटजरलैंड का झंडा भी लगाया है. जो इस तरफ इशारा कर रहा है कि वे और उनकी फैमिली वेकेशन के लिए स्विटजरलैंड जा रहे हैं. इससे पहले करीना ने पहले इंस्टाग्राम पर फ्लाइट से एक और स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें दो लोगों के पैर दिखाई दे रहे थे. इनमें से एक पैर करीना और दूसरा सैफ का लग रहा था. अपने शूज हाइलाइट करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा था- ‘स्लोप के लिए तैयार. ठीक है.’
मक्के की रोटी, सरसों का साग
बता दें कि हाल ही में करीना ने फैमिली संग पटौदी पैलेस में भी खूब एंजॉय किया था. एक्ट्रेस ने पोस्च कर बताया था कि पटौदी पैलेस में उन्होंने मक्के की रोटी और सरसों का साग खाया था जो कि उनके घर के बाग में ही उगाया गया था. करीना ने खाने से लेकर अपनी और सैफ की फोटोज भी पोस्ट की थीं.
ये भी पढ़ें: ‘मैंने तीन बार कबीर सिंह देखी और फिर…’, ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह ने इस वजह से रिजेक्ट कर दी थी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’