Kareena Kapoor Khan Revealed In Koffee With Karan Season 8 She Wants To Smell Like Hubby Saif Ali Khan | Kareena Kapoor ने की Saif Ali Khan की इस खासियत की तारीफ, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, बोले

Actress Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी करने के बाद ज्यादा फोकस अपनी शादीशुदा लाइफ को दिया है. उन्होंने अपने बच्चों और परिवार के साथ अपने लिए एक खुशहाल घर बनाया है.
करीना कपूर ने की सैफ अली खान की इस खासियत की तारीफ
अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी भाभी आलिया भट्ट के साथ करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में हिस्सा लिया, जहां उनके पति सैफ अली खान के बारे में उनके खुलासे ने नेटिज़न्स को चौंका दिया.
यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
अपनी बातचीत के दौरान, करीना ने खुलासा किया कि उनके पति की खुशबू ‘सेक्सी’ है, साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी खुशबू कितनी पसंद है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मौका मिले तो वह लाइफ टाइम इसकी महक लेना चाहेंगी. खैर, यह नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया. कई लोगों ने उन्हें ये कहने के लिए बेरहमी से ट्रोल किया.
‘ये बकवास बेडरुम तक रखो’
जहां प्रशंसकों ने 43 वर्षीय अभिनेत्री के अपने पति से इतना प्यार करने की बात कही, वहीं कई अन्य लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. एक ने लिखा, “इन बकवासों को अपने बेडरुम में रखें”, एक अन्य ने लिखा, ‘वैसे भी पैसे की खुशबू हर लड़की को पसंद आती है’, दूसरे ने लिखा “क्या ये हर किसी को बताने लायक बात है”.
बता दें कि करीना ने 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी की. अब एक्ट्रेस के दो प्यारे बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है. इसके अलावा, सैफ की अभिनेत्री अमृता सिंह से पहली शादी से एक बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार सुजॉय घोष जाने जान में नजर आई थीं. उनकी पाइपलाइन में हंसल मेहता की अगली फिल्म और द क्रू है.
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen On Lalit Modi: ललित मोदी से शादी करने वाली थीं सुष्मिता सेन! एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरा काम खत्म हो गया…’