मनोरंजन

kareena kapoor khan kriti sanon tabu starrer film crew new song ghagra song is out

Crew New Song Ghagra: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘घाघरा’ रिलीज कर दिया है. 

‘क्रू’ का धमाकेदार गाना ‘घाघरा’ हुआ रिलीज
इस धमाकेदार गाने में तीनों हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये गाना खूब वायरल हो रहा है. गाने में तीनों एक्ट्रेसेस क्लब में जमकर पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. ऐसा लग रहा है कि ये गाना इस साल का हिट पार्टी सॉन्ग साबित होने वाला है. 


ये है फिल्म की कहानी
हाल ही में फिल्म ‘क्रू’ का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. बता दें कि फिल्म में आपको तीन एयर होस्टेसेज की कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी जिंदगी से काफी परेशान है. ये तीनों अपनी लाइफ में कुछ नया और अलग करना चाहती हैं लेकिन वह बार बार उसी सिचुएशन में आ जाती हैं जिससे वह भाग रही हैं.

‘क्रू’ एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें करीना, तब्बू और कृति अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाती नजर आएंगी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में वह इन तीनों एक्ट्रेसेस के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.


इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म को अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Meera Chopra Wedding: लाल जोड़े में मीरा चोपड़ा ने रक्षित केजरीवाल संग लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्वीरें आई सामने



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button