मनोरंजन

kareena kapoor follow which religion hindu or muslim once taimur jeh nanny revealed

Kareena Kapoor Religion: करीना कपूर को बॉलीवुड में कई साल हो चुके हैं. वो फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर ने पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान से शादी की है. शादी के बाद करीना पटौदी खानदान की बहू बन गई हैं. करीना हिंदू हैं और सैफ मुस्लिम हैं तो हमेशा ये सवाल उठते रहते हैं कि एक्ट्रेस हिंदू या मुस्लिम कौन-सा धर्म फॉलो करती हैं. करीना किस धर्म को फॉलो करती हैं इस राज से पर्दा उठ चुका है. करीना के धर्म के बारे में उनके बेटों तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने खुलासा किया था.

तैमूर-जेह की नैनी ललिता ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में करीना के धर्म के बारे में बताया था. उन्होंने खुलासा किया था कि वो हिंदू या मुस्लिम नहीं बल्कि कोई दूसरा धर्म फॉलो करती हैं.

इस धर्म को फॉलो करती हैं करीना
ललिता डिसिल्वा ने बताया था कि करीना अपनी मां बबीता की तरह क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं. वो मुझे कहती थीं कि बच्चों को मैं भजन सुना सकती हूं तो मैं बच्चों को बजन सुनाती थी. वो मुझे एक ओंकार प्ले करने के लिए कहती थीं. वो चाहती हैं कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव रहना चाहिए.

करीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. उनके बेटे तैमूर के नाम को लेकर भी खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. करीना और सैफ दोनों को ही बेटे के नाम को लेकर ट्रोल किया गया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो आखिरी बार सिंघम अगेन में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सिंघम में करीना के साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इतनी बढ़ी स्टारकास्ट भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में ईशा संग लव एंगल पर अविनाश मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘लोगों के मन में बहुत से सवाल…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button