भारत

RLJP President Pashupati Kumar Paras Contact RJD Supremo Lalu Prasad Yadav May Join INDIA Alliance 2024 Lok Sabha Election

Pasupati Paras News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के मुखिया पशुपति पारस के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद उनके इंडिया गठबंधन में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संपर्क में हैं. वह मंगलवार (19 मार्च) यानी आज शाम पटना के लिए रवाना होंगे. माना जा रहा है कि लालू से मुलाकात के बाद वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. 

केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले ही पशुपति पारस ने अपने ‘प्लान बी’ का ऐलान कर दिया था. उन्होंने शुक्रवार (15 मार्च) को कहा था कि वह बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आरएलजेपी प्रमुख ने ये भी कहा था कि उनके पार्टी के अन्य सांसद भी उन्हीं सीटों से चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से उन्होंने पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. मंत्री पद से इस्तीफे के बाद चर्चा हो रही है कि वह एनडीए का साथ भी छोड़ने वाले हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button