Team India will be announced for England T20 series on Sunday team for 2025 Champion Trophy will be announced on this day

India Squad For T20 Series Against England: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से घर पर इंग्लैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. BCCI ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. इससे पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज व 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एकसाथ टीम का एलान किया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कल यानी रविवार को टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभी सिर्फ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होगा. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम बाद में घोषित की जाएगी.
बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर देश को 12 जनवरी की रात 12 बजे से पहले अपनी अपनी टीम ICC को पास सब्मिट करनी है, लेकिन BCCI टीम देने के लिए और समय मांग सकती है. आम तौर पर सभी टीमों को एक महीने पहले अपनी अस्थायी टीम आईसीसी को देनी होती है, लेकिन इस बार आईसीसी ने इस टाइम लिमिट को पांच हफ्ते तक बढ़ा दिया है. हालांकि, बाद में टीमें बदलाव भी कर सकेंगी.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. यह वैश्विक टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने मैच यूएई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी.
इन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान होंगे. यशस्वी जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया, उन्हें भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है. हालांकि, मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.