उत्तर प्रदेशभारत

जयंत मोदी के मिले दिल, गवाह बनेगी छपरौली… इस दिन हो सकता है RLD BJP गठबंधन का ऐलान | rld bjp alliance may be announced chhaprauli will become witness

जयंत-मोदी के मिले दिल, गवाह बनेगी छपरौली... इस दिन हो सकता है RLD-BJP गठबंधन का ऐलान


जयंत चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. उससे ठीक पहले प्रदेश में बड़ी सियासी जोड़तोड़ की कोशिशें हो रही थी. यूपी से लकर दिल्ली तक के सियासी गलियारों में राष्ट्रीय लोकदल और बीजेपी के गठबंधन की चर्चाएं थी. और अब खबर है कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी बीजेपी के साथ आ सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के दिल आखिरकार मिल गए हैं. बस बची है तो औपचारिकता. जो कुछ दिन में पूरी कर ली जाएगी.

ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान कर दिया. इस ऐलान के बाद चौधरी चरण सिंह के पोते और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी काफी खुश हुए. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आपने दिल जीत लिया. आरएलडी की तरफ से कहा गया कि ”यह सम्मान देश के किसान-कमेरे, दलित, वंचित एवं शोषित वर्ग के लोगों को मिला है, जिनके उद्धार के लिए चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन समर्पित रहा. यह सम्मान देश के लहलहाते खेत-खलिहानों को मिला है, जहाँ चौधरी साहब की आत्मा बसती थी”

छपरौली में होगा बड़े कार्यक्रम का आयोजन

इस बयान के बाद आरएलडी का एनडीए का हिस्सा बनने का रास्ता साफ हो गया है. खबर है कि अब आरएलडी, चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने पर धन्यवाद रैली करेगी और एनडीए में शामिल होगी. बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को स्वर्गीय अजित सिंह का जन्म दिन है. संभवतः उसी दिन आरएलडी की ओर से बागपत के छपरौली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दिन अजित सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होगा और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर धन्यवाद रैली होगी. इसी दिन जयंत चौधरी की ओर से एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

छपरौली में बीजेपी के साथ हाथ मिलाएंगे जयंत

जयंत सिंह जिस छपरौली से अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले थे. अब उसी छपरौली में बीजेपी के साथ हाथ मिलाएंगे और INDIA गठबंधन को हराने का ऐलान भी कर देंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी का शीर्षस्थ नेतृत्व भी मौजूद रह सकता है.

अखिलेश यादव ने भी दी बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव नेभी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ”बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने सदैव की थी. जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है. मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’ RLD प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “इधर बात नहीं हुई है. जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button