Karan Johar is inspired by Stree 2 success Said no need of huge star cast to make hit films | ‘स्त्री 2’ की सक्सेस से इंस्पायर हैं Karan Johar, बोले

Karan Johar On Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और ये हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी. यह फिल्म 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी. वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में स्त्री 2 की सक्सेस पर बात की और कहा कि वे इस फिल्म की सफलता से काफी इंस्पायर हैं.
स्त्री 2 की सक्सेस से इंस्पायर हैं करण जौहर
दरअसल कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा कि वह स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता से ‘एम्पावर्ड और इंस्पायर्ड’ हैं. उन्होंने स्टार कास्ट की भी तारीफ की और कहा कि निर्माता-निर्देशक टीम की सराहना की जानी चाहिए. करण ने कहा, ”जब मैं स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखता हूं तो मुझे खुशी होती है. मैं इतना सशक्त हूं, इतना इंस्पायर्ड हूं कि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है. इसका सारा क्रेडिटनिर्माता और निर्देशक के दृढ़ विश्वास पर मेहनत को जाता है. दिनेश विजान और अमर कौशिक को मोर पावर, हर कोई शानदार है- राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, श्रद्धा कपूर आउटस्टैंडिंग हैं लेकिन असली बहादुरी तो वे दोनों हैं!”
‘यह प्रोड्यूसर का युग है’
उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि यह सिर्फ निर्देशक या स्टार का युग नहीं है, यह प्रो्ड्यूसर का टाइम है. जिस तरह से एक प्रोजेक्ट बनाया जाता है, पोजिशन्ड किया जाता है, प्लेटफॉर्म्ड और रिलीज किया जाता है. यहां तक कि किसी पर्टिकुलर टाइम पर इसे जारी करते समय यूज की जाने स्ट्रेटजी भी काफी मायने रखती हैं. किसी फिल्म की सफलता के लिए ये सभी महत्वपूर्ण पहलू हैं. यह स्टूडियो और निर्माता का युग है.”
स्त्री 2 का कितना था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्त्री 2 पिछले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल है. स्त्री 2 की कहानी चंदेरी गांव में सरकटे के आतंक के इर्द-गिर्द घूमती है जो महिलाओं का अपहरण करता है. इस फिल्म ने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ की नेट कमाई की थी और इसका ग्रॉस कलेक्शन 713.15 करोड़ रुपये था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 857.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें:-शरद केलकर से अक्षय कुमार तक, पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं ये स्टार्स