मनोरंजन

karan johar hansal mehta and other bollywood celebs support ibrahim ali khan and khushi kapoor

Bollywood Celebs Supports Ibrahim-Khushi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में डेब्यू किया है. उनकी खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया है. इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को नादानियां के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा है. करण जौहर से लेकर कई सेलेब्स इनके सपोर्ट में उतरे हैं. इस लिस्ट में करण जौहर से लेकर हंसल मेहता तक कई सेलेब्स शामिल हैं.

हंसल मेहता

हंसल मेहता ने सपोर्ट करते हुए कहा- ‘मुझे लगता है कि लोग बहुत कठोर और गलत हैं. दुख की बात ये है कि क्या हमने इन्हें मौका मिलने से पहले. इन बच्चों की तैयारी देखी है? लोग जिस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, वो बहुत ही खराब है. मुझे यकीन है कि ये टिप्पणियां इन नए बच्चों के लिए काफी दर्दनाक होंगी लेकिन हम भूल जाते हैं कि एक समय में उनके माता-पिता ने भी बहुत ही अजीब शुरुआत की थी. बात बस इतनी है कि वो उस समय लोगों की नजरों में उतने नहीं थे, जितने अब सोशल मीडिया के कारण हैं.’ 

हंसल मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्मों को बनाने, निर्माण करने और निर्देशन के लिए जिम्मेदार लोगों को पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कलाकार और उनकी टीम उन्हें लॉन्च करने से पहले पूरी तरह से तैयार हो. निर्देशक ने कहा कि ये मान लेना गलत है कि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने वंश के कारण या परिवार के कारण अच्छा एक्टर होगा.

करण जौहर

करण जौहर ने नादानियां की ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया. करण ने कहा, ‘मैं सिर्फ ये कहूंगा कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना छोड़ो बेकार की बातें, बीत न जाए रैना.’ 

गिप्पी ग्रेवाल

गिप्पी ग्रेवाल ने ट्रोलिंग पर कहा- ये बहुत जरुरी है. जब मैंने अपनी शुरुआत की थी तो आसपास के लोग बोलते थे यार अब ये भी गाएगा, ये ऐसे करेंगे. हम कैरी ऑन जट्टा लेकर आए तो हमने बहुत से लोगों से सुना कि ये तो ऐसे लगे हुए हैं जैसे 100 करोड़ कर देंगे, कर ही दिया. तो मुझे लगता है कि ये चीजें आपको बूस्ट करती हैं. इनके भी दो पहलू होते हैं. एक या तो आप अपसेट हो जाते हैं या फिर आपके अंदर होता है कि मैं ये करके दिखाऊंगा.

विक्रम भट्ट

विक्रम भट्ट ने कहा- जो हो रहा है उससे मुझे बहुत दुख है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सोशल मीडिया पर फिल्म को किस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मुझे दोनों बहुत पसंद हैं. इब्राहिम आया, ये अलग बात है कि फिल्म अच्छी है या नहीं मगर इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर बहस चल रही है. उन्होंने आगे कहा- इब्राहिम सैफ की तरह दिखते हैं तो आप उन्हें कैसे कंपेयर कर सकते हैं. मगर वो इस तुलना से भी खुद को साबित करते हैं. मुझे लगता है वो सैफ के बराबर हैं. ये सैफ की अपनी पहली फिल्मों की परफॉर्मेंस से बेहतर है. मैं लिखकर दे सकता हूं कि इब्राहिम एक बड़े स्टार बनेंगे.

ये भी पढ़ें: 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button