मनोरंजन

Karan johar breaks silence on trolling for helping alia bhatt to bag jigra said shut some negative people mouth | आलिया भट्ट को ‘जिगरा’ दिलाने पर ट्रोल हो रहे करण जौहर का फूटा गुस्सा, बोले

Karan Johar Breaks Silence On Trolling: फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर को कई बार नेपोटिज्म की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. हाल ही में डायरेक्टर वासन बाला ने खुलासा किया था कि फिल्म जिगरा के लिए उन्होंने रफ स्क्रिप्ट रखी थी जो करण ने बिना उनसे पूछे आलिया भट्ट को भेज दी. इस तरह ये फिल्म आलिया के खाते में आ गई. करण जौहर की इस हरकत को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है जिसपर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने मुंह पर उंगली रखे एक तस्वीर शेयर की है जिसपर लिखा है- ‘हमें ये तय करने के लिए मजबूत होना होगा कि जिंदगी इतनी स्थिर हो कि हम कुछ निगेटिव लोगों का मुंह बंद कर सकें.’ इसके साथ कैप्शन में करण ने एक लंबा नोट लिखा है जिसमें वे ट्रोलर्स को वासन बाला का इंटरव्यू सही से देखने की सलाह दे रहे हैं.


वासन बाला के इंटरव्यू पर बोले करण जौहर
करण ने लिखा- ‘ट्विटर एक्स बन गया और कुछ समय पहले मेरा एक्स बन गया. मैंने मिचली भरे शोर से नाता तोड़ लिया और बेकार गुस्से को शांत कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया लॉकनेस मॉन्स्टर की तरह है, जब आप इसे नहीं देख सकते तब भी ये आप तक पहुंच जाता है. इसलिए इसकी बाढ़ आ गई वासन बाला का इंटरव्यू जिसका जवाब उन्होंने पूरी मासूमियत और बहुत प्यार से दिया.’

आलिया को जिगरा दिलाने को लेकर कही ये बात
फिल्म मेकर ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मेरे आलिया को बिना ग्रामर चेक की हुई स्क्रिप्ट भेजने के बारे में उनकी कमेंट की भयानक गलत एक्सप्लेनेशन ने मुझे शुरू में इस सब की कॉमेंडी पर हंसाया लेकिन अब वाकई में मुझे परेशान कर रहा है. वासन मेरे सबसे टैलेंटेड और अद्भुत सहयोगियों में से एक हैं और अगर आप उनका इंटरव्यू देखते हैं और उनका लहजा सुनते हैं तो आप इसे पूरी तरह से समझ जाएंगे!’ 

‘प्लीज क्लिक बेट धारणाएं बनाने से पहले…’
करण जौहर ने आखिर में लिखा- ‘लेकिन नहीं, हर जगह किसी भी चीज को लेकर हंगामा नहीं है. मैं हाथ जोड़कर सभी से कहता हूं कि प्लीज क्लिक बेट धारणाएं बनाने से पहले पूरा इंटरव्यू सुनें और पढ़ें. आप सभी को ढेर सारा प्यार.’ बता दें कि करण जौहर की इस पोस्ट पर जिगरा डायरेक्टर वासन बाला ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट किया- ‘लव यू करण.’

ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी कोरियाग्राफर जानी मास्टर के हाथ से निकला नेशनल फिल्म अवॉर्ड, आईबी मिनिस्ट्री ने किया सस्पेंड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button