मनोरंजन

Kangana Ranaut said Pakistan should be wiped off the map amid India Pakistan war | भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने पाकिस्तान को बताया आतंकियों से भरा देश, बोलीं

Kangana Ranaut On Pakistan: एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशन कंगना रनौत हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियो मे छाई रहती, वे अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं एक बार फिर वे अपने तीखे राजनीतिक रुख से सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल भारत-पाक टेंशन के बीच कंगना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. अभिनेत्री और बीजेपी सांसद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पाकिस्तान को “आतंकवादियों से भरा एक बुरा देश” बताया, साथ ही कहा इसे “दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाना चाहिए.”

कंगना रनौत ने पाकिस्तान के खिलाफ दिया कड़ा रिएक्शन
बता दें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के कई हिस्सों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले करने की नापाक कोशिश की थी जिन्हें भारतीय सशस्त्रबलों ने नाकाम कर दिया था. ये ड्रोन हमले जम्मू और कश्मीर में जम्मू, सांबा, सतवारी और उधमपुर, पंजाब में अमृतसर और जालंधर और राजस्थान में बीकानेर और जैसलमेर के क्षेत्रों में किए गए थे.

वहीं पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर WION की एक न्यूज़ रिपोर्ट को रीपोस्ट किया है. इस रिपोर्ट में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के लिए यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान से पूछताछ की गई थी. इस रिपोर्ट के साथ, कंगना ने पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रिएक्शन देते हुए लिखा, “ब्लडी कॉकरोच… खौफनाक, आतंकवादियों से भरा बुरा देश… दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाना चाहिए. “

भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने पाकिस्तान को बताया आतंकियों से भरा देश, बोलीं- 'दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए

कंगना लगातार भारतीय सैन्य कार्रवाई को कर रही हैं सपोर्ट
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने भारत की सैन्य प्रतिक्रिया का सपोर्ट किया है. इससे पहले उन्होंने अमृतसर के पास से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें भारतीय S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सराहना की गई थी. एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने जम्मू के लोगों से खतरों के बीच मजबूत बने रहने की अपील की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “जम्मू निशाने पर! इंडियन एयर डिफेंस ने जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया. मज़बूत बने रहो जम्मू।”

कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार इमरजेंसी में देखा गया था. कंगना द्वारा निर्देशेत और स्टारर ये फिलम काफी देरी के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था. फिल्म में अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी थे. अब कंगना हॉलीवुड की फिल्म में नजर आएंगीं.

ये भी पढ़ें:-Pawandeep Raj health update: 8 घंटे चली सर्जरी, अभी भी आईसीयू में हैं पवनदीप राजन, जानें- कैसी है अब इंडियन आइडल 12 के विनर की हालत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button