मनोरंजन

Kangana ranaut claim to may quit bollywood if wins mandi lok sabha elections 2024

Kangana Ranaut On Quitting Bollywood: बॉलीवुड में कई सालों के लंबे सफर के बाद अब कंगना रनौत राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस बीजेपी में शामिल हो गई हैं और अपने होमटाउन मंडी से इस साल का लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. वहीं अब कंगना ने दावा कर दिया है कि अगर वे लोकसभा चुनाव जीत जाती हैं तो वे फिल्मी करियर को अलविदा कह देंगी.

आजतक से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘फिल्मी दुनिया झूठ है, वहां सब कुछ नकली है. वे एक बहुत ही अलग माहौल बनाते हैं. यह एक नकली बुलबुले की तरह चमकदार दुनिया है जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए है, ये सच्चाई है. इसके बाद एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल और फिल्मी करियर के बीच बैलेंस करने को लेकर बात की.

कंगना रनौत छोड़ देंगी बॉलीवुड अगर हो गया ये काम! फिर एक्ट्रेस की ये चार फिल्में ही देख पाएंगे आपकंगना रनौत छोड़ देंगी बॉलीवुड अगर हो गया ये काम! फिर एक्ट्रेस की ये चार फिल्में ही देख पाएंगे आप

‘मेरे पास बहुत फर्टाइल दिमाग है…’
कंगना ने कहा- ‘मैं बहुत पैशेनेट पर्सन हूं. फिल्मों में भी मैं लिखना शुरू कर देती हूं और जब मैं किसी रोल को निभाने से ऊब जाती हूं तो डायरेक्शन या मेकिंग करती हूं, इसलिए मेरे पास बहुत फर्टाइल दिमाग है और मैं पूरी लगन से इसमें लगे रहना चाहती हूं.’

धीरे-धीरे बॉलीवुड को कहेंगी अलविदा!
कंगना रनौत ने आगे कहा कि वे एक ही काम करना चाहेंगी. अगर वे जीतती हैं तो वे धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी. कंगना ने आगे कहा- ‘मुझे बहुत सारे फिल्म मेकर्स कहते हैं कि हमारे पास एक अच्छी हीरोइन है, प्लीज मत जाओ. मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं, पर चलो वो भी एक तारीफ है.’

कंगना रनौत छोड़ देंगी बॉलीवुड अगर हो गया ये काम! फिर एक्ट्रेस की ये चार फिल्में ही देख पाएंगे आप

ये चार फिल्में हैं पाइपलाइन का हिस्सा
बता दें कि अभी कंगना रनौत के पास पाइपलाइन में चार फिल्में हैं. एक्ट्रेस ने एएनआई से बात करते हुए कहा था, ‘मेरी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिनमें इमरजेंसी, सीता: द इनकारनेशन जो एक, नोटी बिनोदिनी जो एक बायोपिक है और माधवन के साथ एक थ्रिलर शामिल है. मैं इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कमिटेड हूं.’

कंगना रनौत छोड़ देंगी बॉलीवुड अगर हो गया ये काम! फिर एक्ट्रेस की ये चार फिल्में ही देख पाएंगे आप

कंगना रनौत के बयान के मुताबिक साफ है कि मंडी का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय कह देंगी. ऐसे में उनके चाहने वाले इनकी ये चार फिल्में ही देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूटी पढ़ाई फिर पैसों के लिए शुरू किया ये काम! कौन हैं नैंसी त्यागी जिसने कान्स में खुद सिलकर पहनी ड्रेस?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button