मनोरंजन

Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी, लेकिन रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बरकरार

Emergency Gets Censor Certificate:  कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर हुए विवाद की वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन सिख समुदाय की आपत्ति की वजह से इसे टाल दिया गया था. मामला कोर्ट में था.

हालांकि, अब कंगना और उनके फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है.  फिल्म की रिलीज की तारीख अब जल्द ही तय होगी. 

कंगना ने पोस्ट कर जाहिर की खुशी

कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ”हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें सेंसर बोर्ड से हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे. आपके सब्र और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”

क्या था पूरा मामला?

फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर ये बताया गया था कि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. लेकिन फिल्म पर सिख समुदाय ने आपत्ति की थी, जिसके बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था.  मामला मध्य प्रदेश की हाईकोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई.

दूसरी तरफ मेकर्स ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. CBFC ने रिवाइजिंग कमिटी बनाकर फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी सुझाव दिए थे. जानकारी के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए कुछ शर्तें भी रखी थीं, और कुछ सीन में आपत्ति जताते हुए मेकर्स को कुछ उनमें बदलाव के लिए सुझाव भी दिए थे. साथ ही, डिस्क्लेमर के इस्तेमाल के लिए भी कहा गया था.

बता दें कि इस फिल्म में कंगना के अलावा, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स भी हैं. फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में हैं. कंगना रनौत इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.

और पढ़ें: सारा अली खान ने मां अमृता संग किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, अंधेरी वेस्ट में खरीदी दो महंगी प्रॉपर्टी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button