मनोरंजन

Kajol Shares Promotional Video For Web Series The Trial Says I Need Work | Kajol ने वीडियो शेयर कर मांगा काम, कहा

Kajol Video: एक्ट्रेस काजोल करीब 30 सालों से अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रही हैं.बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर लिया है. अभी उनके हाथ में दो ओटीटी प्रोजेक्ट्स नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और हॉटस्टार की ‘द ट्रायल: प्यार, कानून,धोखा’ है. 

हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काम मांगती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कह रही हैं कि उन्होंने अपने करियर की बुलंदी पर काम से ब्रेक ले लिया था. उनके पास कई अच्छे ऑफर थे, लेकिन उस समय उनकी प्राथमिकताएं अलग थीं. उस समय उन्होंने एक मां की भूमिका ठीक से अदा करने के लिए घर पर रहना ही सही समझा था. हालांकि उन्हें किन्हीं वजहों से काम फिर से शुरू करना पड़ रहा है.

काजोल वीडियो में कह रही हैं- ”मैं झूठ नहीं बोलूंगी, डर लग रहा है, नर्वस भी हूं, ऐसा लग रहा है कि सब दोबारा शुरू करना पड़ रहा है. ”वह इस बात से भी घबराई हुई हैं कि वह यंग जेनरेशन के साथ काम कर पाएंगी या नहीं. हालांकि उनका मानना है कि उनके पास जिंदगी का अनुभव है और स्किल्स भी हैं, जिससे वह अच्छा काम करेंगी. वीडियो देखकर लोग सोचने लगेंगे कि काजोल अपनी एक्टिंग करियर की बात कर रही हैं, लेकिन वीडियो के अंत में वह द ट्रायल के अपने कैरेक्टचर नोयोनिका सेनगुप्ता का नाम ले रही हैं. ”मैं एक वकील हूं और मैं कमबैक ले लिए तैयार हूं”


फैंस का रिएक्शन
काजोल के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उन्हें उनकी आने वाली वेब सीरीज के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. आप भी देखें कुछ कमेंट्स…

‘द ट्रायल : प्यार, कानून, धोखा’ को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है और यह डिजनी+हॉटस्टार पर 14 जुलाई से स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: 

The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- ‘हमें सजा…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button