खेल

Pakistan Captain Babar Azam Taking Extra Pressure Of Captaincy In World Cup 2023

Babar Azam In ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम अब तक बेहद ही खराब फॉर्म में दिखी है. टीम ने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन मुकाबले गंवा दिए. पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स बाबर आज़म की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

इसी बीच बाबर आज़म से पूछा गया कि क्या कप्तानी के चलते वे अतिरिक्त दवाब झेल रहे हैं. जिसका उन्होंने जवाब दिया. वहीं पाकिस्तान ने लगातार तीन हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी बढ़ा लिया है. एक वक़्त के पाकिस्तान को टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में से एक कहा जा रहा था. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने बाबर से कप्तानी के दवाब को लेकर सवाल किया. 

रिपोर्टर ने पूछा, “आपकी भावनाएं बता रही हैं कि आप वैसे ही दुखी हैं जैसे पूरा देश है. आप उन करोड़ों पाकिस्तानी लोगों को क्या जवाब देंगे जो टीम को फॉलो कर रहे हैं? टीम से सवाल अधूरा है, क्या उन्हें कोई उम्मीद है? और क्या कप्तानी का अतिरिक्त दवाब आपके परफॉर्मेंस पर प्रभाव डाल रहा है? आप टीम के अधूरे प्रदर्शन और कप्तान के एक्स्ट्रा वजन से क्या सोचते हैं?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से जवाब देते हुए कहा गया, “आप कभी नहीं जानते. ये क्रिकेट है और कुछ भी हो सकता है. हम आखीर तक अपना बेस्ट क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. अभी कई मैच बाकी हैं और हम सभी मैच जीतने की कोशिश करेंगे. हम अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करेंगे. जहां तक कप्तानी का सवाल है, तो मेरे या मेरी बैटिंग के ऊपर ज़्यादा दवाब नहीं है. मैं 100 प्रतिशत हूं और वही कर रहा हूं. सिर्फ फील्डिंग के वक़्त कप्तानी के बारे में सोचता हूं, बैटिंग के वक़्त यही सोच होती है कि मुझे टीम के लिए कैसे रन बनाने हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023 Record: वर्ल्ड कप का आधा सफर भी नहीं हुआ तय, लेकिन धवस्त हो चुके हैं बड़े से बड़े रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button