मनोरंजन
Kajol Devgn Mother Tanuja Hospitalised Veteran Actress Admitted To Icu Know Health Update

Tanuja Hospitalised: अपने दौर की जानी-मानी फ़िल्म अभिनेत्री तनुजा की तबीयत बिगड़ी. मुम्बई के जुहू के एक अस्पताल में तनुजा को भर्ती कराया गया है. तनुजा इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.
तनुजा को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में दाखिल कराये जाने की बात सूत्र ने बताई, फिलहाल इस पर अधिक जानकारी सामने नहीं है कि आखिर उन्हें एक्जैक्टली क्या हुआ है.
80 साल की अभिनेत्री तनुजा फिलहाल डॊक्टरों की निगरानी में हैं और उनके स्वास्थ्य को लगातार मॊनिटर किया जा रहा है.