लाइफस्टाइल

June Panchak End Date And Time Chor Panchak Kaal No Auspicious Things To During This Time

Panchak June 2023: हिंदू धर्म में पंचक का बहुत महत्व है. पंचक के समय शुभ काम करने पर मनाही होती है. पंचक हर महिने पड़ते है. पंचक यानि पांच दिन, जून माह के पंचक शुक्रवार के दिन शुरु हुए थे, इसलिए इनको चोर पंचक  (Chor Panchak) कहा गया. इस बार पंचक 9 जून को शुरु हुए थे. इस वर्ष आषाढ़ मास में जो पंचक पड़े इसका समापन कल यानि 13 जून 2023, मंगलवार के दिन होगा. 

शास्त्रों की माने तो पंचक को अशुभ माना गया है. इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. आइये जानते हैं कि 13 जून को पंचक कब समाप्त होंगे. ऐसा माना जाता है कि पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. पांचक यानि वो पांच दिन जिस में शुभ कार्य करने पर मनाही होती है

पंचक काल समाप्त होना का समय

आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानि 13 जून को दोपहर 1:32 मिनट पर समाप्त होंगे.

पंचक काल क्या होता है? (What is Panchak?)
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मुताबिक, पंचक पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों में चंद्रमा इन नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है. पंचक हर 27 दिन बाद पंचक आते हैं. 
 
पंचक काल में शुभ काम ना करें (Don’t Do these things During Panchak)

  • पंचक काल के दौरान कोई शुभ काम नहीं होते.
  • शादी, मुंडन या नामकरण नहीं किए जाते.
  • इस दौरान नए घर की छत नहीं डालनी चाहिए.
  • दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए.

मृत्यु से ठीक पहले हर व्यक्ति को दिखती हैं ये चीजें, शिव पुराण में बताए गए हैं मौत के संकेत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button