मनोरंजन

Juhi Chawla Shared A Special Photo On Husband Jay Mehta Birthday Know Couple Love Story Here

Jay Mehta 63rd Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता आज यानि 18 जनवरी को अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक बहुत ही खास केक मंगवाया. जिसकी झलक अब एक्ट्रेस ने उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिखाई है. वहीं फोटो के साथ जूही ने जय के लिए एक खास कैप्शन भी लिखा है.

जूही चावला ने पति जय को विश किया बर्थडे

जूही चावला का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने सालों तक अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड पर राज किया है. अब भले ही वो बड़े पर्दे पर कम नजर आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति जय मेहता को बर्थडे विश करती हुई दिखाई दी हैं.


पति के लिए एक्ट्रेस ने बनवाया स्पेशल केक

दरअसल जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के जय के स्पेशल बर्थडे केक की एक तस्वीर शेयर की हैं. केक को एक्ट्रेस ने उनके पति जय की तस्वीर के साथ-साथ उनकी सभी फेवरेट चीजों के साथ तैयार करवाया है. केक पर आपको प्लेन, वॉच जैसी चीजें देखने को मिलेगी. इस तस्वीर को शेयर कर जूही चावला ने जय मेहता के लिए एक स्पेशल नोट लिखते हुए बड़ी बात कह डाली है.

जूही ने कैप्शन में खोली पति की पोल  

जूही चावला ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन में दयालु, उदार, प्यार करने वाले, मिलनसार और सबसे अधिक परेशान करने वाले व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो..जय..”  जूही की इस पोस्ट के जरिए अब फैंस भी कमेंट सेक्शन में जय मेहता को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि जूही चावला और जय मेहता की शादी साल 2015 में हुई थी.

ऐसे हुई थी जय और जूही की शादी

बात करें कपल की लव स्टोरी की तो जूही और जय की मुलाकात साल 1992 में एक्ट्रेस की फिल्म ‘कारोबार’ के सेट पर हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच कुछ खास बातें नहीं हुई, लेकिन जब एक दिन जूही को पता चला की जय की पहली पत्नी का एक प्लेन हादसे में निधन हो गया, तो जूही को जय धीरे-धीरे पसंद आने लगे और दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. फिर कुछ वक्त की डेटिंग के बाद कपल ने साल 1995 में शादी कर ली. अब ये कपल दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन के पेरेंट्स हैं.

ये भी पढ़ें-

26वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर भावना पांडे ने पति चंकी पांडे के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, एक्टर के कंधे पर बैठी दिखीं छोटी सी अनन्या

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button